क्षेत्रीय
थर्ड जेंडर को समान अधिकारों के साथ अब उनके प्रति समान का नजरिया भी बदल रहा है। राजधानी भोपाल के अहीरपुरा क्षेत्र में यादव समिति द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर में माता मढ़िया से कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओ और बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कलश यात्रा में थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार देने के उद्देश्य से किन्नर परवीन को भी शामिल किया गया। इसके साथ ही वार्ड 20 से पार्षद पूजा शर्मा भी कलश लेकर अहीरपुरा से मंगलवारा होते हुए माता मढिया तक पहुंची। #bhopalnews #hindinews #mpnews