व्यापार
22-Jun-2020

1#शेयर #मार्केट में #हफ्ते के #पहले दिन #सकारात्मक #शुरुआत हुई। #सेंसेक्स में #418 #अंकों की #तेजी रही और #यह #35,150 के #स्तर पर रहा। वहीं #निफ्टी में #129 #अंकों की #तेजी #रही और #यहां #10,373 पर #ट्रेडिंग हुई। 2#देश में #लगातार #16वें दिन #पेट्रोल और #डीजल के #दाम #बढ़ गए हैं. #दिल्ली में #पेट्रोल का #दाम #33 पैसे #बढ़कर #79.56 #रुपये #प्रति लीटर हो गया है, जबकि #डीजल का #दाम #58 पैसे #बढ़कर #78.85 रुपये #प्रति #लीटर हो गया है. 3#स्टेट #बैंक #ऑफ #इंडिया में अब #खाता #खुलवाने का #बिलकुल नया और #एडवांस #तरीका आया है.#एस #बी #आइ ने #इंस्टा #सेविंग #बैंक #अकाउंट की #सुविधा #शुरू की है. यह #आधार #बेस्ड #इंस्टैंट #डिजिटल #सेविंग्स #अकाउंट है जिससे #ग्राहक #बैंक के #इंटिग्रेटेड #बैंकिंग और #लाइफस्टाइल #प्लेटफॉर्म #योनो के #जरिए #अकाउंट #खोल सकता है. 4#बस व #कार #ऑपरेटरों के #संगठन #बीओसीआई के अनुसार, #कोरोना #वायरस #महामारी के #कारण #बस-#टैक्सी #क्षेत्र में #करीब #20 #लाख #लोगों की #नौकरियां जा #चुकी हैं. #संगठन ने #कहा कि अभी #इतने ही #लोगों के #बेरोजगार #होने का #खतरा #मंडरा रहा है. 5#टाटा #संस के #चेयरमैन और #जानेमाने #उद्योगपति #रतन #टाटा ने #ऑनलाइन #नफरत और #धमकाने को #रोकने का #आह्वान किया है. #टाटा ने इस #चुनौतियों #भरे #साल में सभी को #एक #दूसरे का #समर्थन करने को #कहा है.


खबरें और भी हैं