1 इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में ज्यादातर सामान लकड़ी, प्लाइवुड और फोम था, इस वजह से आग भयंकर हो गई थी और आग पर काबू पाना मुश्किल था. हालांकि, आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक फैक्ट्री में सैकड़ों का नुकसान हो चुका था. 2 जिला कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी सौरव कुमार सुमन के मार्गदर्शन में सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य जिला रेडक्रास सोसायटी के द्धारा स्वच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक शोसल डिस्टेंनसिंग का पालन करते हुए किया गया था ।स्वच्छिक रक्तदाताओं में जिला रेडक्रास सोसायटी के एक्जीकेटिव मेम्बर विनोद तिवारी ,रास्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मुरलीधर राव ,कु शुभांगी राव ,आशीष सोनी ,डी डी सी कॉलेज की युथ रेडक्रास यूनिट के यशवंत कुमार प्रजापति सहित अन्य ने रक्तदान कर रेडक्रास के जनक श्री हेनरी के जन्मदिवस पर याद किया । 3 9 लाख पैकेट के करीब खाना बॉटा जा चुका है दीनदयाल रसोई से 7 मई तक और प्रतिदिन 19000 पैकेट बॉट रहे हर दिन। छिंदवाडा की दीनदयाल रसोई जिसे नगर निगम और सुभम शिक्षा समिति संचालित कर रही है, नगर निगम द्वारा संचालित ये रसोई जनसहयोग से हजारो खाने के पैकेट गरीब जनता के बीच पहुँच रहे है निगम आयुक्त राजेश शाही ने बातया की अभी तक करीब 9 लाख तक खाने के पैकेट बाटे जा चुके है और हर रोज 19000 के पैकेट बन रहे है 14 अप्रेल को 32000 पैकेट तक बाटे गए। उंन्होने बताया कि शुरुआत में पूड़ी सब्जी बाँटी गई पर गर्मी के कारण इसे बदलकर दोपहर दिन में खिचड़ी और रात में रोटी सब्जी दी जाने लगी।और जिन लोगो के घरो में चूल्हा नही जल पा रहा है उनके घरों तक भोजन पहुचाने के उद्देश्य है। 4 लॉक डाउन के चलते बिजली बिलों के राजस्व में भारी कमी आ गई जिसके बाद अब बिजली विभाग बकायादारों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है। जिले में दो लाख 60 हजार उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ से अधिक राशि बकाया है। अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि अपै्रल मई माह में सिर्फ 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा किया है जबकि बिल जमा करने के आनलाइन विकल्प के साथ साथ जिले में 11 स्थानों की एटीपी मशीन शुरू कर दी गई हैँ। शहर संभाग कार्यपालन अभियंता योगेश उईके ने बताया कि दो महीनों में चार करोड़ बिजली बिल के साथ चार करोड़ और बिल बकाया हो गया है जल्द ही बड़े बकायादारों से सख्ती के साथ बिल वसूला जाएगा। 5 इन दिनो लाकडाउन का फायदा उठाकर रेत का धडल्ले से खनन किया जा रहा । बताया जा रहा है कि लाकडाउन का फायदा उठाते हुए कालीरात से कुकडाकिरार तक कुलबहरा नदी एंव बीजागोरा से धगाडिया माल तक कन्हान नदी में रेत की अवैध निकासी भी जोरो पर है।बिना रायल्टी के रेत का अवैध उत्खनन करने में माफिया पूरी तरह सक्रिय होकर काम कर रहे है.इससे सरकार को लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. 6 अमरवाड़ा ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर छिंदवाड़ा के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम एमआर धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकाने बन्द करने मांग की गई । उंन्होने छोटे दुकानदारों को भी राहत देने के लिए उनकी दुकानों को कुछ घण्टे के लिए खोलने के साथ बाहर आने जाने के लिए मैनुअल पास व्यवस्था बनाने की भी माग की। 7 जुन्नारदेव में लाक डाउन के दौरान अब नगरपालिका के कर्म योद्धा शहर से गाजर घास उन्मूलन में जुट गए है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू द्वारा इसके लिए निर्देश जारी करने के बाद कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि वार्ड 10 में पार्षद अरुणेश जयसवाल के मार्गदर्शन में सफाई कर्मचारी विशाल ,राहुल ,जाकिर, श्यामू ,ने सड़क के किनारे वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी में झाड़ियों को काटकर मैदान बनाया । ब्रेक 8 हम्माल को सर्दी खांसी चल रही है फिर भी उससे काम करवाया जा रहा है । न तो शोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा और न ही किसानों को सुविधा मिल रही है। मोहखेड विकासखण्ड अंतर्गत सारोठ उपार्जन केंद्र में समिति अंतर्गत आने वाले गांव के दो दर्जन से अधिक किसान अपनी उपज का माल बेचने खरीदी केंद्र आकर बैंठे हुए थे.लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा तुलाई न करवाई जा रही है। स्कूल प्रांगण में लगी पानी टंकी का गंदा पानी पीने पर मजबूर है.ग्राम के किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि स्कूल को बंद हुए तब से पेयजल टंकी कि सफाई तक नही की गई. 9 लोधीखेडा नगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि वर्तमान में परिस्थिति को हुए शराब की दुकानें खोलना सही नहीं है। जहा राज्य सरकार ने शराब दुकानें खोलने की परमीशन दी है वहीं शराबियो द्वारा फिजिकल डिस्टेंसींग की खुलेयाम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है। साथ ही क्षेत्र में शराब दुकान खोलने से अराजकता का माहौल निर्माण हो रहा है। कांग्रेस कमेटी के विरेन्द्र जैसवालजी, शशीकांत राय, और दिनेश भोयर, कहा है अगर जल्द से जल्द शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा। 10 ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अमित सक्सेना द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों की समस्याएं एवं शराब दुकान बंद कराने को लेकर अपनी मांग रखी गई । ग्रामीण कांग्रेस का कहना है कि शराब दुकानों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 11 लाकडाउन फेस 3 के बीच शहर में किन किन जरुरी दुकानों को खोलने की आवश्यक्ता है इसको लेकर शहर के प्रशासनिक औऱ पुलिश अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया । 12 केश शिल्पी नाई समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में समाज में लाकडाउन के बीच काम नहीं होने के कारण रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो रही है जिसको लेकर उन्होने कलेक्टर से आर्थिक सहायता की मांग की है। 13 लाकडाउन फेस 3 के कारण एक तरफ जहां अब आरेंज जोन होने के कारण छूट दी गई है वहीं दूसरी ओऱ इस छूट को देखते हुए अब सडको पर भीड नजर आऩे लगी है। बस स्टेंड के सामने कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही नजर आई। जिन्हे पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से जांच की और निकलवाया । 14 लाकडाउन के दौरान शहर में शादी के लिए छूट दी गई है जिसके तहत बरारीपुरा निवासी राज वर्मा औऱ रानी पटेल का विवाह सोशल डिस्टेंसिंग के तहत संपन्न हुआ । इस दौरान पार्षद दीपा योगेश साँवले भी शामिल हुई । ब्रेक 15 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने समस्त वरिष्ठ भाजपा के सदस्यों के साथ मिलकर कलेक्टर पहुंचकर ऑरेंज जोन के तहत लाकडाउन के फेस 3 में मिलने वाली छूट कोलेकर मांग की औऱ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । 16 जिले में सात हजार से अधिक लोगों को सर्दी खांसी एवं बुखार है जिसकी सूची तैयार कर ली गई है। दरअसल 2 हजार 230 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 21 लाख 5 हजार 247 सदस्यों का सर्वे कर 7 हजार 315 सर्दी खांसी बुखार वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की है, जिसका एएनएम एवं एमपीडब्लू के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सार्थक एप द्वारा सर्वे एवं फालोअप किया जा रहा है। 17 थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में थाना दमुआ में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करके परिवहन करते हुए बिना रायल्टी की रेत से भरे ट्रेक्टर को पकड़ा गया । जिसके चालक द्वारा मौके पर रेत एवं ट्रैक्टर के कोई दस्तावेज पेश नहीं किए । वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह और ड्राइवर राजकुमार सिंह बरकडे के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 18 जिले से अब तक कोरोना वायरस के 328 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 278 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 23 सेम्पल की जांच लंबित है । जबकि 22 सैंपल पैथालाजी द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है । कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है । कन्टेनमेंट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने पर एक मई से 4 क्षेत्रों गुलाबरा, इमलीखेड़ा, सारना और मानेगांव को कन्टेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है ।