राष्ट्रीय
14-Jul-2021

देश में कोरोना का कहर, बढ़ने लगे मरीज देश में कोरोना के आंकड़े फिर डरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 40,215 नए मरीज मिले, 42,338 ठीक हुए और 623 लोगों ने जान गंवा दी। केरल में सबसे ज्यादा 14,539 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों के मामले में भी टॉप पर पहुंच गया है। अब यहां 1 लाख 15 हजार 184 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस मामले में महाराष्ट्र 1 लाख 4 हजार 406 एक्टिव केस के साथ दूसरे नंबर पर है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा भी शामिल है। बाकी दो स्थानीय आतंकी हैं। मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। शवों को भी कब्जे में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों दहशतगर्द ढेर कर दिए गए। गांधी परिवार से प्रशांत किशोर की मीटिंग चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दिल्ली में गांधी परिवार से अहम मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हुई इस मीटिंग को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस मीटिंग में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को फिर से तैयार करने की रणनीति पर चर्चा हुई। विपक्षी दल का वैक्सीन की कमी का मुद्दा टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्षी दल वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने अमर उजाला वेबसाइट की खबर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!।  महामारी की चपेट में अब बच्चे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है कि तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया भर में कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना का खतरा कम हो गया है, लेकिन महामारी की चपेट में अब बच्चे आ रहे हैं।


खबरें और भी हैं