जबलपुर मध्यप्रदेश के अक्टूबर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने संस्कारधानी से चुनाव का बिगुल बजा दिया है राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सर्किल इंजर्चो को नियुक्ति कर सपथ दिलाईवही आज दिल्ली से आये हुए आप पार्टी के जंगपुरा विधायक प्रवीण देशमुख ने पत्रकारवार्ता करते हुए भाजपा सरकार और को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा जबलपुर पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चालये जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर एसपी तुसारकांत विद्यार्थी ने शिविर का आयोजन करते हुए लंबे समय से लंबित पड़े मामलों को लेकर फरियादियो से शिकायतें सुनी और उनकी शिकायतों पर त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार घूम रहें शातिर बदमाश शहिल यादव को आज हनुमानताल ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल बरामद की है। बताया जा रहा है कि बदमाश शहिल यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। जबलपुर के रानीताल पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाने के पहले पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से देशी पिस्टल कट्टा रिवाल्वर जिंदा कारतूस सहित सूअर मार बम जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल लार्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश मिलकर पेट्रोल पंप में डकैती करने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां से पांच आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर में तिलवारा थाना अंतर्गत यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार हेल्पर और यात्री बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल घटना आज सुबह तिलवारा क्षेत्र के लम्हेटा मोड़ की हैं। जहां एक यात्री बस छिंदवाड़ा से जबलपुर आ रही थी। इसी दौरान लमहेटा मोड़ पर खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए।