क्षेत्रीय
22-Feb-2023

MP के नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा से तीन बार के भाजपा के विधायक ठाकुरदास नागवंशी अपनी विकास यात्रा के दौरान बनखेगी ब्लाक के गांव रहटवाडा गांव के दौरे पर थे। गांव में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया। विकास यात्रा के दौरान ग्राम रहटवाडा में ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया विरोध करने वाले ग्रामीणो ने ठाकुरदास हाय हाय ओर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वही सड़क पर धान का भूसा पियार इक्कट्ठा कर आग भी लगाई ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा विधायक द्वारा हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य किए बगैर ही विकास यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष को भी ग्रामीणों ने घेर कर कहा 15 साल से सड़क बिजली के लिए चिल्ला रहे कोई सुनवाई नहीं । यह कैसा विकास है ? इस दौरान एक ग्रामीण नेताजी के वाहन के सामने बैठ गया वह विधायक के अंधेरी गली में आने का इंतजार करने लगा। इसके साथ ही उसने आत्मदाह का भी प्रयास किया। इस दौरान गांव में भाजपा का कार्यक्रम चलता रहा।


खबरें और भी हैं