क्षेत्रीय
05-May-2020

संबल योजना को वापस से शुरु करने को लेकर कांग्रेस सीएम शिवराज पर लगातार निशाना साध रहीहै । कांग्रेस के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे ने संबल योजना को पुनः प्रारंभ करने का चौकाने वाला सच बताय है। उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार में के दौरान यह पाया गया कि इस योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कई धन पतियों को श्रमिक की श्रेणी में डालकर शिवराज सरकार श्रमिकों के हक पर डाका डाल रही है । तब इस योजना में सुधार कर इसे प्रभावी तरीके से 'नया सवेरा' के रूप में लागू किया गया । वहीं पूर्ववर्ती सरकार के संबल योजना में हुए भीषणतम भ्रष्टाचार को हाल ही में भाजपा के नेता हुए पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने सार्वजनिक रूप से स्वीका


खबरें और भी हैं