क्षेत्रीय
01-Dec-2022

केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसानों में भारी नाराजगी है । इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान संघ द्वारा राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है । बावजूद इसके उनकी मांगों का सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है लिहाजा अब किसानों ने आने वाले 19 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है । भारतीय किसान संघ के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी गई । किसान संघ ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में कृषि यंत्रों पर लगने वाली जीएसटी को खत्म करना लागत के आधार पर फसल का मूल्य देने सहित अन्य मांगे शामिल है जिन्हें लेकर 19 दिसंबर को संपूर्ण भारत वर्ष के किसान दिल्ली में गर्जना रैली करते हुए प्रदर्शन करेंगे ।


खबरें और भी हैं