क्षेत्रीय
14-Aug-2023

बालाघाट में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली युवा कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार की अर्थी निकालकर जलाया पुतला हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा रैली आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ को लेकर जिले में व्‍यापक स्‍तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज १४ अगस्‍त २०२३ को रोटरी क्‍लब आफ बालाघाट टाइगर्स एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्‍कूल एवं कालेज के छात्र छात्राएं भी शामिल हुये। नगर भ्रमण के बाद आयोजित सभा में सभी छात्र छात्राओं एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई गयी कि वे आगामी चुनाव में मतदान करेंगे और अपनी परिवार व पास-पड़ोस के मतदाताओं को मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिये प्रोत्‍साहित करेंगे। इस दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिन युवा छात्र छात्राओं की आयु ०१ अक्‍टूबर २०२३ को १८ वर्ष की पूरी हो रही है वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्‍्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिये प्रारूप-०६ में आवेदन कर सकते है। मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा ५० प्रतिशत के बिना कार्य नहीं किया जाता है। म.प्र भ्रष्टाचार का टापू बन गया है। जिससे जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में युथ कांग्रेसियों ने आ बेडकर चौक स्थित गार्डन से भ्रष्टाचार के पुतले की अर्थी निकालकर पीडबल्यूडी कार्यालय के सामने पहुंचकर शव को जलाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने शिवराजसिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में तबरेज खान ने बताया कि शासकीय कार्य करने वाले ठेकेदार ने आवेदन देकर यह जानकारी दी कि ५० प्रतिशत कमीशन के बिना सरकार काम नहीं करती है। पटवारी चयन परीक्षा में भी भारी भ्रष्टाचार कर फर्जीवाड़ा किया गया है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्ष के आवाज उठाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिसका पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। लामता भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया हैएउसी तारतम्य मे ग्राम पंचायत लामता के द्वारा 14 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया यह तिरंगा रैली कार्यक्रम में लामता सरपंच हुलासमल कोचर लामता थाना निरीक्षक पी एस डामोर लामता पुलिस बल स्कूली छात्र छात्राए शिक्षक गण लामता सचिव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति में रैली सम्पन्न किया गया तिरंगा रैली लामता के पंचायत भवन से निकाली गईएजिसमे सभी जनमानस के हाथो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मरारी मोहल्ला होते हुएए बस स्टैंड चौक से पंचायत भवन में रैली का समापन किया गया एइस दौरान भारत माता की जयएवंदे मातरम् के नारे लगा कर नगर वासियों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया गया । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस जिला मु यालय सहित पूरे जिले भर से धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएंगा। १५ अगस्त का मु य समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। मु य समारोह में सुबह ९ बजे राज्यमंत्री आयुष जल संसाधन मत्री रामकिशोर कावरे द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ९.०५ बजे परेड का निरीक्षण ९.१० बजे मु यमंत्री का संदेश वाचन ९.२५ बजे परेड मार्चपास्ट तत्पश्चात स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व ९.५० बजे पुरस्कार वितरण एवं १०.५० बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा आज १४ अगस्‍त को जिला पंचायत के नवीन कार्यालय का निरीक्षण कर सभी शाखाओं का भ्रमण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए । इसके साथ ही नवनिर्मित भवन में सभी कक्ष का अवलोकन किया तथा नवीन भवन में स्व-सहायता समूह की दीदी कैंटीन के संचालन एवं भवन के बाहरी भाग में निर्माणाधीन नाली को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ।


खबरें और भी हैं