क्षेत्रीय
02-Jul-2023

एक बरसात में ही भ्रष्टाचार के दलदल में समा गया अमृत सरोवर जिले में अमृत सरोवर पहली ही बरसात में अब भ्रष्टाचार के दलदल में समाने लगे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में जो अमृत सरोवर बनाए गए हैं यहां पर लाखों रुपए का गोलमाल आरईएस के उपयंत्री और अधिकारियों के द्वारा किया गया है। कुछ महीने पहले अमृत सरोवर के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई थी। तब छिंदवाड़ा दौरे पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा जिले के प्रत्येक अमृत सरोवर का भौतिक सत्यापन कर इसकी जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए थे लेकिन केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बावजूद भी अब तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है।अमृत सरोवर बनाने में सबसे ज्यादा अनियमितता तामिया जनपद में देखने को मिल रही है। यहां पर नियमों को ताक पर रख कर अमृत सरोवर निर्माण कार्य किया गया था। सूत्रों का दावा है कि लहगडुआ के पास साजकुही में जो अमृत सरोवर तैयार किया गया है यहां पर 50 लाख रुपए बिल का भुगतान हुआ है। लेकिन यह अमृत सरोवर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। अमृत सरोवर के नाम पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर खानापूर्ति कर दी गई है। शिव नगर कॉलोनी में बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शिव नगर कॉलोनी जोन क्रमांक एक में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 3 वार्डों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष नंद किशोर सूर्यवंशी पंडित श्रीराम शर्मा और जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। विवांता हॉस्पिटल मे ह्रदय रोग विभाग का शुभारंभ विवांता हॉस्पिटल में आज हृदय रोग विभाग का शुभारंभ हुआ पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कैथ लैब का उद्घाटन किया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्ववनाथ ओक्टेजिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सहित अन्य जनप्रतिनिधी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। छोटी बाजार में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व छोटी बाजार में महा संत श्री चौबे बाबा जी की जीवित समाधि स्थल पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर चौबे बाबा की जीवित समाधि स्थल पर 21 जोड़ों के द्वारा पूजन किया जाएगा। इसके अलावा भजन कीर्तन और महाप्रसाद का वितरण भी समिति करेगी. विज्ञान वाटिका का विमोचन श्री जिनेन्द्र पूजन एवं स्तवन पर आधारित ज्ञान वर्धक राष्ट्रीय प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका का आयोजन श्री आदिनाथ जिनालय में किया गया विज्ञान वाटिका के 9 वें पुष्प में अब तक 9 हजार प्रतिभागी सम्मिलित हो चुकें है। सिंधु भवन में लगा रक्तदान शिविर गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रविवार को हरे माधव माधव परमार्थ सत्संग समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया। बागेश्वर महाराज के स्वागत के लिए निकलेगी कलश यात्रा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी अगस्त महीने में सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक दरबार लगा रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में जिला महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भव्य कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 से लेकर 10 अगस्त तक रामकथा करने जा रहे है।


खबरें और भी हैं