1 सबरीमाला मंदिर के खुले कपाट केरल स्थित सबरीमाला मंदिर के कपाट शनिवार शाम खोल दिए गए। भक्तों ने 2 महीने बाद मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। 2 दिल्ली का पानी सबसे खराब, मुंबई का सबसे खराब ! देश की राजधानी दिल्ली की सिर्फ हवा ही खराब नहीं है, बल्कि यहां का पानी भी शुद्धता के मामले में देश का सबसे खराब पानी है। शनिवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर देश के 21 बड़े शहरों के पानी की रैंकिंग जारी की। इसमें सबसे शुद्ध पानी के मामले में जहां मुंबई अव्वल रहा है। 3 संसद में शिवसेना बैठेगी विपक्ष में संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए से अलग हुई शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी। 4 अनिल अंबानी का रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड से इस्तीफा अनिल धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल अंबानी के साथ ही कंपनी के चार अन्य डायरेक्टर्स छाया विरानी, रयना करणी, मंजरी केकर और सुरेश रंगाकर ने भी अपने इस्तीफे कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स को सौंप दिए हैं 5 कोई कंपनी बंद नहीं होनी चाहिए - वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनियों की चिंताओं का समाधान चाहती है। किसी कंपनी को संचालन बंद नहीं करना चाहिए। मैं चाहती हूं कि सभी कंपनियां मनोबल ऊंचा रखते हुए कारोबार जारी रखें।