क्षेत्रीय
शहर में लगे पटाखा बाजार से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पटाखों के सैंपल जप्त कर उन्हें टेस्टिंग करके देखा कि फटाके अधिक ध्वनि 125 डेसीमल से ज्यादा के तो नहीं है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई पटाखों में 125 डेसीमल से अधिक के फटाके नहीं पाए गए प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड अधिकारियों का कहना है यदि उन्हें शिकायत मिलती है कि कोई फटाका 125 डेसिबल से अधिक मात्रा बाला पटाखा यदि बाजार में बिकता पाया जाता है तो अधिक पाया जाता है तो उनके खिलाफ प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक मार्केट में उन्हें 125 डेसिबल से अधिक फटाके नहीं मिले