क्षेत्रीय
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगे मनवाने के लिए सक्रिय हो गई हैं। पिछले 1 माह में तीन बार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुकी हैं लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा मांगों पर विचार न किए जाने से नाराज हैं। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक की जिलाध्यक्ष श्रीमती सूरज लोघी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को गायत्री मंदिर से ब्लॉक की सभी मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य सड़कों पर रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक हर्ष यादव एवं मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।