राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने कभी ऐसा संकट नहीं देखा है। मोदी ने कहा कि कोरोना का संकट अभूतपूर्व है। हमें इस संकट से बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन जारी रहेगा. ये लॉकडाउन नए नियमों के साथ जारी होगा. राज्यों के सुझाव के आधार पर लॉकडाउन 4.0 होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चौथे दौर के नियमों की जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी.