आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में आयरा को ऑटो रिक्शा में घूमते हुए देखा गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में आयरा अपनी दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रे टॉप के साथ पिंक शर्ट पहन रखी है। इस दौरान वह पैपराजी से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने ऑडी क्यू7 खरीदी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में एक लग्जरी कार ऑडी क्यू7 खरीदी है जिसका एक वीडियो बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कपल अपनी गाड़ी का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाड़ी की कीमत करीब 84.70 लाख से 92.30 लाख रुपए तक है। राहत फतेह अली खान ने दिया सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट पाकिस्तानी सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपने कॉन्सर्ट के दौरान लेट पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने अंखियां उडीक दियां कव्वाली के जरिए मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। आमिर खान ने किया भांगड़ा फैंस कर रहे तारीफ गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शिरकत की। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर ढोल पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। इवेंट में आमिर कुर्ता स्टाइल शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं।