1 आ चुकी है तीसरी लहर ! विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि तीसरी लहर शुरुआती चरण में आ चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने विश्वभर में संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि तीसरी लहर अपने शुरुआती चरण में है. 2 मोदी के दौरे से UP में चुनावी आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और बटन दबाकर 1500 करोड़ अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। कोरोना नियंत्रण के कार्य को भी सराहा। पीएम मोदी के इस दौरे को यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है। 3 नवजोत सिंह सिद्धू बनेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस लंबे समय चल रही कलह पर खत्म होती नजर आ रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, पंजाब कांग्रेस में मतभेद खत्म करने का फॉर्मूला ढूंढ लिया गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह का फॉर्मूला अब तैयार हो गया है। आखिरकार नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को तैयार हो गई है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे 4 318 कमरों वाले 5 स्टार होटल के नीचे बना रेलवे स्टेशन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया गया है। इसके ऊपर फाइव स्टार होटल भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसके साथ ही मोदी गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। 5 जम्मू में फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीती रात जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन के पास फिर एक ड्रोन देखा गया है। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध फ्लाइंट ऑब्जेक्ट दिखने की दो दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली वस्तु देखी गई थी। 6 ओवैसी के स्वागत में समर्थकों का हुड़दंग हापुड़ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में ऐसा हुजूम देखने को मिला कि कोरोना गाइडलाइन्स का मखौल लगातार बनता रहा और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना भी बेमानी रहा. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें भारी संख्या में AIMIM समर्थक अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं. उनका उत्साह इतना ज्यादा है कि वे ना मास्क लगाए हुए हैं और ना ही कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं. 7 19 जुलाई से अनलॉक होगा ब्रिटेन ब्रिटेन 19 जुलाई से अनलॉक होने जा रहा है। बोरिस जॉनसन की सरकार के सामने यह परीक्षा की घड़ी है। यहां रोज औसतन 30 हजार नए मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती हो रहे नए मरीज की संख्या और मौतें कम हैं। 8 दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन दिल्ली सहित हिमाचल, यूपी और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।