क्षेत्रीय
18-Dec-2019

इछावर मे नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सीहोर के तत्वावधान में एन वाई वी से मधु मालवीय द्वारा आयोजित करवाया गया जिसमें इछावर सहित आसपास के गांव से भी टीमें आई सिराड़ी,गदिया, खेरी, मॉडल स्कूल इछावर,इछावर छात्रावास आदि की टीम ने कबड्डी, गोला फेक , वॉलीबाल दौड़, आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। एवं कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा थाना प्रभारी द्वारा सभी नेहरू युवा केंद्र के एन वाई वी के साथियों को बधाई दी एवं विद्यालयों में खेलकूद की प्रतियोगिताएं समाप्त होई नेहरू युवा केंद्र की काफी अच्छी पहल है जो इस प्रतियोगिता के माध्यम से जो प्रतिभागी हैं वह आगे बढ़े एवं विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं एवं आगे भी ऐसी गतिविधियां चलती रहे थाना प्रभारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी रुचि ले ताकि हम स्वस्थ रहे और पढ़ाई करें और अपने उद्देश्य की पूर्ति करें थाना प्रभारी अरविंद कुमरे द्वारा सभी बच्चों को मैडल दिए गए एवं थाना प्रभारी का स्वागत एन वाई वी से मधु मालवीय एवं रानी वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में बालिका वर्ग से प्रथम मॉडल स्कूल द्वितीय शिराड़ी बालक वर्ग में प्रथम गादिया द्वितीय खेड़ी पुरा, वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में प्रथम सीराड़ी द्वितीय मॉडल स्कूल , दौड़ में 200 मीटर में बालिका साक्षी वर्मा प्रथम आकाश वर्मा द्वितीय रेखा बारेला तृतीय 400 मीटर दौड़ में आरती वर्मा प्रथम साक्षी वर्मा द्वितीय आकांक्षा वर्मा तृतीय बालक वर्ग में 200 मीटर मैं प्रथम अनिमेष अवस्थी द्वितीय सौरभ मुकाती तृतीय राजु वर्मा 400 मीटर दौड़ में प्रथम हिरदेश वर्मा द्वितीय कृष्णकांत तृतीय राज वर्मा को मिला,


खबरें और भी हैं