क्षेत्रीय
आज शनिवार को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली मे कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और नेता प्रतिपक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक मे शामिल होने सीएम कमलनाथ भी दिल्ली पहुंचे है। बैठक में देश के राजनीतिक हालात और आगामी रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी ।इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी सीएम चर्चा कर सकते हैं।नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है ।इस बैठक को लेकर कमलनाथ सरकार मे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सीएम कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगें।दोनों के बीच प्रदेश अध्यक्ष और निगम मंडलों को लेकर चर्चा होगी।बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव ,सीडब्ल्यूसी मेंबर और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।