राष्ट्रीय
06-Jun-2023

#narshinghpurnews #karelinews #mpcrime MP के नरसिंहपुर जिले के करेली से गायब हुए एक ट्रक चोरी के मामले में करेली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ट्रक चोरी के सरगना को करेली से हुए ट्रक को आरोपी सहित गिरफ्तार किया है करेली पुलिस थाने में आवेदक पवन परासर ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा- 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई और सूचना पर संदेही- नंदकिशोर खाकरे निवासी भंडारा रोड मिनी माता नगर थाना कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर महाराष्ट्र नागपुर से दो मोटर साईकिल एवं करेली से दिनांक 08 .5.23 एवं 09.05.23 की दरम्यानी रात को ट्रक क्र एम पी 49 एच 1244 को चोरी करना स्वीकार किया गया।


खबरें और भी हैं