दो संगठन किसान आंदोलन से हुए अलग 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 6 किसान नेताओं पर FIR दर्ज की और 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया। इस एक्शन के कुछ देर बाद ही किसान संगठनों के आंदोलन से हटने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद भारतीय किसान यूनियन ने भी आंदोलन से हटने का ऐलान किया। किसान आंदोलन - 200 हिरासत में, 22 FIR दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजधानी में हुई हिंसा के मामले में 22 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की तरफ से कई किसान नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव राजधानी में हुई हिंसा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सौरव गांगुली दोबारा अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गांगुली को फिर से सीने में दर्द की शिकायत हुई है। उनकी आर्टरी में दो और ब्लॉकेज हैं। बजट से पहले बाजार में भारी गिरावट बजट से पहले बाजार लगातार चौथे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE का सेंसेक्स बुधवार को 937.66 अंक नीचे, 47,409.93 पर बंद हुआ। मार्केट की गिरावट में बैंकिंग और मेटल शेयर आगे रहे। इससे पहले बाजार में लगातार चार दिन गिरावट पिछले साल सितंबर में देखने को मिली थी। हाईकोर्ट को फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें उसने कहा था कि नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट को कपड़े के ऊपर से छूना पॉक्सो एक्ट के तहत यौन हमला नहीं कहा जा सकता। इसके लिए स्किन टू स्किन टच होना जरूरी है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने आरोपी को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। आंगन में सो रहे बुजुर्ग को तेंदुए ने बनाया शिकार गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार रात 75 साल के एक बुजुर्ग को तेंदुए ने मार डाला। वह घर के आंगन में सो रहे थे, तभी तेंदुए ने उन्हें शिकार बना लिया। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग का एक हाथ जंजीर से बंधा मिला है। पुलिस पता लगा रही है कि बुजुर्ग को जंजीर से किसने और क्यों बांधा था। कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया.अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगें पूरी नहीं होने को लेकर इस्तीफा दिया है. केंद्र सरकार के भेजे लोगों ने मचाया उत्पात - गृहमंत्री (छग) दिल्ली के लाल किले में 26 जनवरी को जिस तरह से किसानों ने लाल किले में अपने धर्म का झंडा लहराया और उत्पात मचाया उसकी हर जगह निंदा हो रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू झंडा लगाने वालों को केंद्र सरकार के लोग बता रहे हैं. ताम्रध्वज साहू ने विवादित बयान देते हुए कहा की वो सभी लोग केंद्र सरकार के द्वारा किसान आंदोलन में भेजे गए थे. आईसीसी देगी यह नया अवॉर्ड भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. अश्विन और पंत के अलावा भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और टी नटराजन (T Natarajan) भी पुरस्कार की दौड़ में हैं