बुधवार को शिवराज सरकार ने विधानसभा में अपना बजट पेश किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का ही अंतिम बजट था अंतिम बजट को सरकार ने पेपर लेस पेश किया । वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में जैसे ही बजट भाषण पढ़ना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाए जाने के विरोध में विरोध शुरू कर दिया इस दौरान गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए विपक्ष ने बजट भाषण का वर्क आउट कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इसके बाद 1 घंटे 50 मिनट तक चले बजट भाषण में कई बार विपक्ष ने वित्त मंत्री को भाषण देते हुए टोका । इस बजट में शिवराज सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की है । बजट में सरकार ने जनता पर सीधे तौर पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है इतना ही नहीं लाडली बहना योजना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है इसके अलावा छात्राओं के 12वीं क्लास में टॉप आने पर उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की घोषणा भी सरकार ने की है इतना ही नहीं शिवराज सरकार ने निर्णय लेते हुए 15 साल पुराने शासकीय वाहनों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है और उनकी जगह पर अब नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सरकार ने ऐलान किया है । शिवराज सरकार ने 3 लाख 14 हजार 25 करोड रुपए का बजट पेश किया है । मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में बजट भाषण होने के बाद मीडिया से बात करते हुए विभाग बार बजट बताया ।