भारत ने एक दिन में किया रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है और पहले दिन ही 45 लाख ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कर एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है. शाम तीन बजे तक भारत में 47.5 लाख लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी, जो कि अब तक किसी भी एक दिन में दी गई वैक्सीन की संख्या से कहीं ज्यादा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग उम्मीद की किरण - PM मोदी आज दुनिया भर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने देश को 'योग से सहयोग तक' का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की किरण बना हुआ है। इस बार की थीम 'योगा फॉर वेल्नेस' ने लोगों में योग के प्रति लगाव को और भी बढ़ाया है। 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को एकजुट करने में जुटे शरद पवार NCP प्रमुख शरद पवार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात करने के बाद पवार ने मंगलवार दोपहर 4 बजे राष्ट्र मंच की बैठक बुलाई है। राष्ट्र मंच की नींव 2018 में यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ रखी थी। लखनऊ से दो मौलाना गिरफ्तार मोटिवेशनल थॉट के जरिए हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाले दो मौलानाओं को यूपी ATS ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मौलाना जहांगीर और उमर गौतम लखनऊ स्थित एक बड़े मुस्लिम संस्थान से जुड़े हैं। ATS अफसरों के मुताबिक यह गरीब हिंदुओं को निशाना बनाते थे। रामपुर के एक गांव मे दो हिन्दू बच्चों का जबरन खतना करवाकर उनका धर्मांतरण करवाने में भी एक मौलाना का हाथ सामने आया है। सुरक्षाबलों ने सोपोर में 3 आतंकी मार गिराए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। सुरक्षा बलों ने सोमवार को कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक होंगे प्राइवेट सरकार ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का नाम प्राइवेट करने के लिए फाइनल कर लिया है। इन दोनों में सरकार अपनी 51% की हिस्सेदारी पहले चरण में बेचेगी। इस खबर से दोनों बैंकों के शेयरों में आज 20% तक का उछाल दिखा है। शेयर बाजार में थमा गिरावट का दौर घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से आ रही गिरावट का दौर थम गया। बीएसई सेंसेक्स 230 पॉइंट यानी 0.44% के उछाल के साथ 52,574 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.4% यानी 63 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,746 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मजबूती रही।