खेल
03-Aug-2020

आईपीएल की बैठक में चीनी स्पॉन्सर को दी गई हरी झंडी 1 बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया है, जिसमें 10 डबल हेडर यानी दिन में दो मैच शामिल हैं और शाम के मैचों की शुरुआत 7रू30 बजे से होगी. 2 इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर किया गया था, तब वह संन्यास के बारे में सोच रहे थे 3 भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल उनके दोस्त हैं, बल्कि एक गाइड और मेंटॉर भी हैं. सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के एक वीडियो को टैग करते हुए पोस्ट लिखा है. 4 इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो सहित सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया और इस साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने की स्थिति में कितने भी खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी. 5 आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन खारिज होने के साथ ही खुली इंडियन प्रीमियर लीग की राह ने महिला क्रिकेटरों के लिए भी खुशी का माहौल बना दिया है पुरुषों की आईपीएल के साथ ही महिलाओं का भी आईपीएल जैसा एक टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला जाएगा.


खबरें और भी हैं