क्षेत्रीय
09-Sep-2023

मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट की बैठक शनिवार को संपन्न हुई । कैबिनेट में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से कई अहम प्रस्तावों को चर्चा के बाद हरी झंडी दी गई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में चुनाव के पहले बड़ा फैसला लिया गया है । प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी दी है । यह योजना पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे होगी । योजना के तहत जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए हैं । उन्हें इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे । इसके अलावा भी शिवराज कैबिनेट में कई अहम निर्णय लिए गए । जिनकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने विस्तृत रूप से दी।


खबरें और भी हैं