मनोरंजन
22-Jun-2022

इस शख्स को अमिताभ समझ रहे लोग! ये शख्स कौन? जिसे लोग समझ रहे अमिताभ बच्चन एक अफगानी रिफ्यूजी की कई सालों पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को दुनिया के जाने-माने फोटोग्राफर Steve McCurry ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. फोटो सामने आते ही एक बार फिर से इंटरनेट पर ऐसा बज बन गया है कि तस्वीर में जो शख्स हैं वो बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हैं. कुछ साल पहले साल 2018 में भी यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस समय इस फोटो को देखकर लोगों ने दावा किया था कि ये तस्वीर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के सेट की है. अब एक बार फिर इस फोटो के खूब चर्चे हो रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये मूवी भाई-बहन के बॉन्ड और प्यार को दिखाती है। फिल्म में अक्षय कुमार का उनकी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ बेशुमार प्यार और रिश्ते की खूबसूरती साफ दिखाई दे रही है। फिल्म इमोशंस से भरपूर है। मूवी में अक्षय कुमार संग भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। देखें वीडियो ... अमरीश पुरी की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी अपने बेहतरीन से सालों तक दर्शकों के दिल में दहशत पैदा करने वाले अमरीश पुरी की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अमरीश को हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक और पॉपुलर विलेन में से एक समझा जाता था कैमरे से बचती दिखीं शाहरुख खान की लाडली अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) छाई हुई हैं. सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies) में नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सुहाना हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं. पैपराजी के कैमरे देखते ही सुहाना ने उनसे बचने की कोशिश की. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद को हंसने से नहीं रोक पाईं.


खबरें और भी हैं