व्यापार
28-Nov-2019

1 सरकार ने 15वें वित्त आयोग के कार्यकाल और कवरेज के विस्तार तथा आयोग द्वारा दो रिपोर्ट प्रस्तुत करने को मंजूरी दे दी है. अब आयोग को रिपोर्ट देने के लिए 30 अक्टूबर 2020 तक का समय मिल गया है. 2 प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री से रेलवे को 2018 - 19 में 140.20 करोड रुपए की आमदनी हुई है. यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी. 3 वर्ष 2008 की मंदी के बाद दुनिया का ऑटो सेक्टर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. फिच रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में वैश्विक कार बिक्री 31 लाख यूनिट कम होने की संभावना है. ऑडी जैसी कंपनियों में 9500 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है. इस कॉस्ट कटिंग का उपयोग इलेक्ट्रिक कारों के निवेश पर किया जाएगा. 4 4355 करोड रुपए के पंजाब एवं महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक घोटाले में मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक को आरोपी राकेश वधावन और सारंग वधावन के विमान और जहाज को बेचने की मंजूरी दे दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने वधावन की 15 लग्जरी कारों - 7 सीटर स्पीड बोट समेत दो विमान जब्त किए हैं. 5 कंज्यूमर फोरम ने बिग बाजार पर ग्राहक से कैरी बैग के लिए अलग से पैसे वसूलने पर जुर्माना लगाया है. फोरम ने बिग बाजार को दस हजार रुपये कंज्यूमर लीगल एड अकाउंट में जमा करवाने के साथ शिकायतकर्ता को 500 रुपये केस खर्च देने का आदेश दिया है.


खबरें और भी हैं