कोरोना की तीसरी लहर ! अटकलें तेज, तेजी से बढ़ रहे मरीज देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 509 लोगों की मौत हुई है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल में एक दिन में 32, 809 नए मामले सामने आए हैं। सिंधिया ने 5 राज्यों को लिखी चिट्ठी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पांचों राज्यों से हवाई अड्डों के लिये भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने का आग्रह किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड और ओडिशा. के मुख्यमंत्रियों से हवाईअड्डों के लिये भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न ढांचागत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को जल्द निपटाने का आग्रह किया है. कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड देश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बन गया है। सरकार के मुताबिक, भारत में 27 अगस्त एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण है। इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन कवरेज 62 करोड़ को पार कर गया है। राष्ट्रीय पार्टियों को 4,758 करोड रुपए की आय 2019 में सात राष्ट्रीय पार्टियों को 4,758 करोड रुपए की आय हुई। इसमें अकेले भाजपा की आय 3,623 करोड रुपए यानी 76% रही। वहीं राजनीतिक दलों ने 3,429 करोड रुपए के इलेक्टोरल बांड भुनाए, यह उनकी आय का प्रमुख स्रोत बने। यह दावा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की नई रिपोर्ट में किया गया है। अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राहत और बचाव सूत्रों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से अरुणाचल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। आत्मघाती हमलों के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमलों के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आईएस-के के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में एक साजिशकर्ता ढेर हो गया। HIV की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना को HIV की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी जल्द ही ट्रायल शुरू कर सकती है। 40 साल पुरानी ये बीमारी आज भी लाइलाज है। अब तक इस बीमारी के लिए 30 से ज्यादा वैक्सीन बनाने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन एक भी सफल नहीं रही है। मॉडर्ना की वैक्सीन में इस्तेमाल हो रही तकनीक के चलते इसके सफल होने की काफी उम्मीद जताई जा रही है। सितंबर में 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज सितंबर में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। इसका कारण ये है कि महीने में 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) और 4 रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा RBI ने सितंबर में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 6 छुट्टियां तय की हैं। रिलायंस भी बनाएगी कोरोना टीका कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की दौड़ में जल्द ही रिलायंस कंपनी भी दिखाई देगी। कंपनी ने प्रोटीन सब यूनिट तकनीक के आधार पर एक टीका विकसित किया है जिसके पहले मानव परीक्षण के लिए अनुमति मिल चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक नई बहस शुरू हो गई है। हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में मुग़लों को असली राष्ट्र निर्माता कहा था। उन्होंने यह भी कहा था की वे उन फिल्मों की रिसपेक्ट नहीं कर सकते जिनमें मुग़लों को गलत ढंग से दिखाया जाता है। इस बयान के बाद गीतकार मनोज मुन्तशिर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुगलों की तुलना डकैतों से की।