राष्ट्रीय
11-Oct-2021

कश्मीर में 5 जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान आतंकियों ने आर्मी की पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, 3 से 4 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें आर्मी अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। ऑपरेशन अभी जारी है और बैकअप पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया है। तीन दिन की पुलिस कस्टडी में आशीष मिश्र लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र अब तीन दिन की पुलिस कस्टडी में रहेगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी गई थी। अमिताभ बच्चन अब नहीं करेंगे पान मसाले का विज्ञापन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर अमिताभ ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 'कमला पसंद' के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 'मास्टरमाइंड' धोनी और विराट वर्ल्ड कप में करेंगे कमाल टीम इंडिया की सिलेक्टर्स कमेटी के पूर्व चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी और कोहली के रोल को लेकर बड़ी बात कही है। उन्हें लगता है कि टी 20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को भारतीय टीम का मेंटर चुना जाना, टीम को बहुत मजबूती देगा। इसके साथ ही वे विराट कोहली का हौसला भी बढ़ाएंगे, जो अपनी पहली ICC ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए हैं। हिंदू शादी के लिए धर्म न बदलें - मोहन भागवत RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जो हिन्दू शादी करने के लिए अपने धर्म को बदल रहे हैं, वे बड़ी गलती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब छोटे निजी स्वार्थ के लिए हो रहा है। हिन्दू परिवार भी अपने बच्चों को अपने धर्म और परंपराओं को लेकर गर्व करना नहीं सिखा रहे हैं। इकोनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार का ऐलान इस साल के इकोनॉमिक्स के नोबेल का ऐलान हो गया है। यह पुरस्कार डेविड कार्ड और संयुक्त रूप से जोशुआ डी. एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स को दिया गया है। द रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइंस के मुताबिक, डेविड कार्ड को लेबर इकोनॉमिक्स में योगदान और जोशुआ डी. एंग्रिस्ट-गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स को कैजुअल रिलेशनशिप के एनालिसिस के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। तीनों अर्थशास्त्री अमेरिका के रहने वाले हैं। कोयले की कमी की खबरों के बीच शाह ने मंत्रियों से मीटिंग की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कोयला और बिजली मंत्रालयों के प्रभारी अपने कैबिनेट सहयोगियों से मुलाकात की। कोयले की अपर्याप्त सप्लाई के कारण देश के कई हिस्सों में बिजली की कमी की चिंताओं के बीच शाह की यह मुलाकात हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सस्ता हुआ सोना हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में आज दोपहर 3 बजे MCX पर सोना 45 रुपए की गिरावट के साथ 46,992 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अमेरिका के अलास्का में 6.7 तीव्रता का भूकंप अमेरिका के अलास्का में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, दोपहर 2:40 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। काबुल में बड़े हमले की आशंका अमेरिका और ब्रिटेन ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे होटलों में जाने से बचें। 8 अक्टूबर को अफगानिस्तान की मस्जिद में हुए घातक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इसके बाद अब यहां के होटलों को निशाना बनाए जाने की आशंका है। REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार REET के 23 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य को दांव पर लगाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को SOG ने केदारनाथ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। 26 सितंबर को पेपर लीक का खुलासा होने के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में छिपता रहा। लखीमपुर कांड के खिलाफ सड़क पर महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों यानी कांग्रेस, NCP और शिवसेना ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज (11 अक्टूबर) को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद से पहले कहा कि तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। यमन में बम धमाके में 6 लोगों की मौत यमन के अदन शहर में बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हैं। रविवार को यह धमाका सरकार के दो सीनियर अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया, जिनकी जान बच गई है। सूचना मंत्री मुअम्मर अल इरयानी ने बताया कि यह धमाका तवाई जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया। नए शिखर पर बाजार बंद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को निफ्टी ने नया इतिहास रच दिया। निफ्टी ने पहली बार 18,000 का लेवल पार किया। सेंसेक्स ने भी 60,476 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार ने उपरी स्तर से बढ़त गंवा दी।


खबरें और भी हैं