उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को सहूलियत! उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने आखिरकार पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अनुमति दे दी है. जिन लोगों ने 14 अक्टूबर 2022 के बाद राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं उन्हें योगी सरकार से सब्सिडी पाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस वेब पोर्टल के जरिए यूजर्स अपना एप्लीकेशन लगाकर सब्सिडी ले सकते हैं. विपक्षी एकता की बैठक का आज दूसरा दिन विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो रही है। आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आ रहे हैं। इससे पहले 23 जून को पटना में 17 पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार आज सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे। मंगलवार को होने वाली बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम राज्यवार गठबंधन सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट दिल्ली में मंगलवार को यमुना नदी का जल स्तर घटता नजार आया। सुबह 7 बजे 205.71 मीटर पर वाटर लेवल रिकॉर्ड किया गया। उधर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से अभी भी रिलीफ कैंप में रहने को कहा है क्योंकि जलस्तर में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का बेंगलुरु में निधन केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का मंगलवार सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। वे 79 साल के थे। ओमान चांडी पिछले लंबे समय से बीमार थे उनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा था। उनके बेटे ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्पा नहीं रहे। वहीं केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की। चंद्रयान-3 के इंजीनियर्स को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली इसरो ने 14 जुलाई को चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग करके इतिहास बनाया है लेकिन इस मिशन में काम करने वाले कई कर्मचारी वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं। चंद्रयान-3 के लॉन्च पैड बनाने वाले इंजीनियर्स को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है। वे अपना घर रिश्तेदारों से उधार पैसा लेकर चला रहे हैं।एक न्यूज एजेंसी के अनुसार रांची में हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HEC) के इंजीनियर्स ने ही ISRO के ऑर्डर पर मोबाइल लॉन्चिंग पैड बनाए हैं। इस कंपनी में करीब 2700 कर्मचारियों और 450 अधिकारी काम करते हैं।