1 मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की रात मिली जांच रिपोर्ट्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।आईसीएमआर लैब और विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से आज गुरुवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में दो नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में छोटी ओमती दुर्गा पंडाल चौक के समीप रहने वाली 36 साल की महिला और सेना के 22 वर्षीय जवान को पॉजिटिव पाया गया है गुरुवार 25 जून की ब्रीफिंग में कलेक्टर श्री भरत यादव ने कोरोना सम्बन्धी अपडेट देने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी दी । 2 जिला अस्पताल के सीएचएमओ के रत्नेश कुररिया ने कहा कि कोरोना के दो पॉजिटिव सामने आए है जिले में कोरोना मरीजो संख्या 380 हो गयी है,,वही उन्होंने ने कहा कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा की गई कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना के लिए निर्देशित किया गया है कि जिसमे 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वास्थ अमला डोर टू डोर प्रत्येक घर मे जाकर परिवारो की स्वास्थ्य जांच करेगा,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया का कहना है कि कोरोना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचे घर घर जाकर होंगी।साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए होने वाली बीमारिया मलेरिया,डेंगू,वायरल फीवर की भी जांच व लोगो को जागरूक किया जाएगा,, बाइट--रत्नेश कुररिया--सीएचएमओ जिला अस्पताल 3 सरपंच द्वारा धड़ल्ले से हो रहा अवैध रूप से मुरम का उत्खनन हो रहा है । जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने चुप्पी साधी है । आवेदन देने के बावजूद भी कार्यवाहीनहीं हुई पीड़ित रमेश चंद्र जाट ने इस मामले में आवाज उठाई तो उन्होने झोपड़ी में आग लगा दी । 4 जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मंच ने बताया कि पार्षद चुनाव में खर्च सीमा तय करने की उनकी मांग पूरी हो गयी है और आगामी समय मे जब भी चुनाव होंगे नगर निगम और नगरीय निकायों में आबादी के हिसाब से खर्च सीमा तय होगी। मंच ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका लगाई थी इसके लिए कोर्ट ने सरकार को नोटिस भी दिया था और सुझाव भी मांगे थे किंतु सरकार द्वारा ध्यान नही देने पर मंच ने कंटेम्ट भी दायर किया था। जिसपर सरकार ने इसे मान्य कर लिया है और नियम भी बना लिए है।अब जब भी चुनाव होंगे खर्च सीमा तय कर दी जाएगी। बाईट रजत भार्गव,याचिका कर्ता 5 कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं और बेटियों पर अभद्र टिप्पणी कर अपमानित किया गया है जिसका भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध करते हुए मालवीय चौक पर जीतू पटवारी का पुतला दहन किया । इस अवसर नगर अध्यक्ष अश्विनी परांजपे, सुमित्रा बाल्मीकि, रूपा राव, दुर्गा उपाध्याय सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। 6 शहर में लॉकडाउन हटने के बाद भी आसपास के क्षेत्रों के लिए आमजनों की बस सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। जिसका फायदा टैक्सी वाले उठा रहे हैं। वे यात्रियों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। वे यात्रियों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। लॉकडाउन के कारण तीन माह से जाम हुए निजी बसों के पहिये के कारण ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिस वजह से अब ट्रांसपोर्टर तीन माह की कर रियायत मांग रहे हैं। बसों के पहिए लॉक होने के कारण 100-500 किमी का सफर करने वाले यात्रियों को अब सड़क मार्ग से गंतव्य तक जाना जेब पर भारी पड़ रहा है। आसपास के जिलों मंडला, डिण्डौरी, दमोह, पनागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जाने वाले यात्रियों की मजबूरी में टैक्सी वालों को मनमाना भाड़ा देना पड़ रहा है। 7 बरसात की दस्तक के साथ ही सब्जियों के दाम तेज होने लगे हैं। पिछले 15 दिनों में सभी प्रमुख हरी सब्जियों के दाम 10-12 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। सबसे अधिक वृद्धि टमाटर के दाम में हुई है। 15 दिन पहले 15-20 रुपए में मिलने वाला टमाटर अब 60 रुपए किलो बिक रहा है। जानकारों के अनुसार स्थानीय स्तर पर पैदावार कम होने और डीजल की कीमत बढने से यह स्थिति बनी है। जिले में हर साल 40 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में सब्जियों की खेती होती है। ठंड में लगी फसलें गर्मी तक तैयार हो गई थीं। इसलिए सब्जियों की कीमत कम थी। लॉकडाउन में इनकी कीमतों में थोड़ा उछला आया था, लेकिन आसानी से उपलब्ध हो रही थीं। सब्जियों की कीमतों में वृद्धि का एक कारण डीजल के दाम में हो रही लगातार वृद्धि भी है। 8 2 से 3 वर्ष हो गए,शहर के अलग- अलग क्षेत्र में 16 नई पानी की टंकियां बन कर तैयार हैं मगर ये अभी पानी नहीं दे पा रही हैं। इसका कारण है कि अमृत योजना के तहत इन्हें भरने वाले पंपिंग स्टेशन तैयार नहीं हैं। आज भी शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें नर्मदा जल नसीब नहीं है। यह योजना ऐसे क्षेत्रों के लिए ही बनाई गई थी। जो अमृत बूंदों का अंतहीन इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम ने इस बार की गर्मी में नई टंकियों से जलप्रदाय का लक्ष्य तो रखा मगर वे अपने ही लक्ष्य की तरफ ध्यान नहीं दे पाए। लॉक डाउन पीरियड में ही अमृत के कार्यों को करने की छूट प्रशासन ने दे दी थी मगर पंपिंग स्टेशन बनाने का काम अभी भी पूरा नहीं किया जा सका। 9 जबलपुर के ग्राम कैलवास में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग घायल हो गए और 1 महिला की मौत हो गई । आकाशीय बिजली की चपेट में खेत में काम कर रहे 3 मजदूर आ गए ।जिसमें से 2 लोगो की हालात गंभीर है वहीं 1 महिला की मौत हो गई। 10 प्रधानमंत्री की घर-घर बिजली पहुंचाने वाली सौभाग्य योजना में ऐसा घोटाला हुआ है कि कागजों में मंडला व डिंडौरी जिले के 16 हजार घर रोशन हो नजर आ रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ हो ही है. ये मामला दूसरी बार हुई जांच में सामने आया है.बताया जाता है कि वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना में मंडला व डिंडौरी जिले में 12 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, इसके करीब 9 इंजीनियरों को दोषी बताया गया इस योजना में करीब 9 सौ करोड़ रुपए का काम किया गया था। जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच दल बनाए गए, एक एक कनेक्शन व पोल का सत्यापन कराया गया है। 11 लॉकडाउन के बाद लोगों की आय कम होने पर भी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने का मामला पूरे प्रदेश में गूंज रहा है. लोग स्कूलों की गुंडागर्दी से परेशान हो चुके हैं. स्कूलों की फीस कम न होने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इसी को लेकर मप्र हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. मप्र हाइकोर्ट ने भोपाल के निजी स्कूल को निर्देश दिए हैं कि छात्रों से शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) के अलावा अन्य किसी मद में फीस न वसूली जाए. जस्टिस अतुल श्रीधरन की सिंगल बेंच ने सरकार से जवाब तलब किया. अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. 12 टिकटॉक...पिछले दो से तीन सालों के दौरान यह एप हर किसी के मोबाइल में मौजूद था। दिनभर में मिलने वाले डाटा का अधिकतर उपयोग यहीं होता था। कभी वीडियोज देखने तो कभी लाइक एंड शेयर के साथ डुएट भी बन जाते थे। लेकिन अब युवाओं ने इस एप से दूरी बना ली है। कारण कोरोना वायरस और चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना पर किया गया हमला। यही वजह है कि अब युवाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं के अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।शहर के युवाओं द्वारा पिछले कुछ दिनों में चाइनीज एप को अन्इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ ही मार्केट में मौजूद चीनी आइटम्स से दूरी भी बना लिया है। युवाओं का कहना है कि वे किसी भी ऐसे चीनी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करना चाहते, जिसका फायदा उनसे जुड़ा हुआ है। इसके लिए जेंडर, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और दूसरे चाइनीज एप लोगों द्वारा अनइंस्टॉल कर दिए गए हैं। 13 शहर में मानसून के प्रवेश के कई दिन बीतने के बाद भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है।बारिश की बेरुखी से गर्मी और उमस बढ़ती जा रही है। जून समाप्त होने की कगार पर होने के बावजूद बारिश की बजाय धूप जोर मार रही है।अधिकतम तापमान 36 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बना रहा।शुक्रवार को अल सुबह रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक आई है, लेकिन उमस ने बेचौनी बढ़ा दी है।