क्षेत्रीय
11-Sep-2019

भाजपा के घंटानाद आंदोलन को कांग्रेस ने अपनी ही केंद्र सरकार और पूर्व वर्ती शिवराज सरकार के खिलाफ चलाने की बात कही है । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि पिछले 15 सालों में पूर्व वर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश को भारी कर्जे में डाल दिया । जबकि कमलनाथ सरकार ने पिछले 8 महीनों में ऐसे ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी फैसले लिये हैं, जिनसे प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर, प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है, बावजूद इसके कि जब उसे प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर मिला, तब खजाना खाली था। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता जेपी धनोपिया , मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा भी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं