क्षेत्रीय
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देवरी शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में दिनांक 23 जुलाई 2022 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. दुबे की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ.पी. दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. धर्मेन्द्र अलावा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत पूर्वक समझाते हुए आगामी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।