क्षेत्रीय
27-May-2023

कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी. सिद्धारमैया ने सीएम तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अब एक हफ्ते बाद शनिवार को सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई. इनमें नौ लोग पहली बार विधायक बन हैं जबकि एक महिला विधायक भी शामिल हैं. कर्नाटक कैबिनेट में अब 34 मंत्री हो गए है. इनमें 10 ने 20 मई को ही शपथ ले ली थी जिनमें जी.परमेश्वर के.एच. मुनियप्पा के.जे. जॉर्ज एम.बी. पाटिल सतीश जारकीहोली प्रियंका खड़गे रामालिमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान शामिल हैं. #karnatakaelectionresults2023 #karnatakalatestnews #siddaramaiahoathceremony #rahulgandhivoiceofindia


खबरें और भी हैं