जमानत पर छूटा रेप का आरोपी कर रहा था परेशान कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता अपने परिवार के साथ बुधवार को शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी थी। नाबालिग पीड़िता का आरोप है कि प्रकरण वापस लेने आरोपी दबाव बना रहा है। बुधवार सुबह आरोपी व उसकी मां ने जबरन अपने घर ले जाकर पीड़िता को प्रकरण वापस लेने धमकी दी। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता और उसका परिवार धरने पर बैठ गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। कलेक्टर ने ली ग्राम सभा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर शीतला पटले और एसपी विनायक वर्मा ने विकासखंड परासिया के ग्राम सोनापिपरी में आयोजित विशेष ग्रामसभा में सहभागिता की । इस दौरान ग्राम सभा में अंतिम पात्र महिलाओं की सूची का वाचन करने के साथ ही मुख्यमंत्री का “बहनों के नाम” संदेश का वाचन भी किया गया । मुख्यमंत्री शिवराज का फूंका पुतला आज जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके द्वारा युवक कांग्रेस की उमरेठ ब्लॉक और जुन्नारदेव ब्लॉक में बैठक ली गई। जुन्नारदेव में बैठक के बाद उज्जैन के महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। निगम कमिश्नर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें सीएम हेल्पलाइन पीएम आवास योजना स्वच्छता और अतिक्रमण के संबंध में निगम कमिश्नर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने 10 जून को लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि वितरण को लेकर भी आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। व्यापारियों ने दिया सेल्स टैक्स कमिश्नर को ज्ञापन गांधी गंज के व्यापारियों के द्वारा आज सेल्स टैक्स कार्यालय पहुंचकर सेल्स टेक्स विभाग के डीसी श्री पांडे को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें व्यापारियों ने बताया कि वर्ष 2017 के बाद जिन व्यापारियों ने जीएसटी के लाइसेंस बनवाए उन पर जबरन जीएसटी के नाम पर जुर्माना ठोका जा रहा है। व्यापारियों ने इस मामले में उचित जांच के बाद ही जुर्माना लगाने की बात कही। जेल बगीचे में 5 दुकानों का टूटा ताला जेल बगीचा क्षेत्र एमएलबी स्कूल के पास स्थित 5 दुकानों का ताला अज्ञात चोरों के द्वारा तोड़ा गया था। जिसमें कुछ दुकान में रखी नकदी रकम भी चोरों ने साफ कर ली है। क्षेत्रीय व्यापारियों के द्वारा कोतवाली थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार दुकानों के ताले टूट रहे हैं।उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की हैं। महिलाओं ने की सुहागले पूजा श्री सृष्टि माता मंदिर में क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा पति और संतान की लंबी आयु के लिए सुहागले माता का पूजन कर विशेष पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने व्रत रखकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।