1 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के निवास, कार्यालय और भोपाल से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों पर चर्चा करते हुये सी.एम.हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आदि के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य, एस.डी.एम. अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा किया। सीधे प्रसारण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने भी पी एम मोदी की बात सुनी और समझी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के समय तैयारी एवं मानसिक तनाव से दूर रहने के संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की।। 3 मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सक के ड्यूटी पर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीएमएचओ की नाराजगी के बाद आनन-फानन में ब्लड बैंककर्मियों ने ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सक को फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर प्रभारी चिकित्सक मौके पर पहुंची। इसको लेकर सीएमएचओ ने चिकित्सक सहित पैथालॉजी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को समय पर ड्यूटी आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते, यहां आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। सीएमएचओ ने साफ शब्दों में कहा कि कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही न बरते वरना उनके वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। 4 जनपद पंचायत में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 160 पंजीयन हुए । 5 जिले के जुन्नारदेव महाविद्यालय में पढ़ने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जंतु विज्ञान की कॉपियों की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की है । अखिल भारतीय ओबीसी युवा महासभा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने 21 और 22 नवंबर को पूरक परीक्षा के दौरान बीएससी द्वितीय वर्ष की जंतु विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा परिणाम शून्य से 6 अंकों तक दिया गया। 6 जिला कांग्रेस भवन में आज सेवादल द्वारा गर्ल्स कॉलेज एवं सभी कॉलेज की छात्राओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी बैठक में छात्राओं को हो रही परीक्षा में समस्याएं एवं रिजल्ट की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक की 7 गजानन गुणगान मंडल विवेकानंद कॉलोनी द्वारा भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर चौरई विधायक सुजीत चौधरी भी उपस्थित रहे साथ ही उन्होने इस भव्य मंदिर निर्माण के लिए राशि भी दान की है । 8 रेलवे सुरक्षा बल छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 17 जनवरी से 20 जनवरी तक रेलवे अधिनियम के तहत अभियान चलाकर पातालकोट एक्सप्रेस के समय रेलवे स्टेशन के अहाते में दो पहिया वाहन पार्क करने वाले 16 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । उनके वाहन जप्त किए गए उनको गिरफ्तार किया गया। जबकि पूर्व में गिरफ्तार 8 व्यक्तियों को सोमवार को रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष पेश किया गया जहां पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक को रु 500 के अर्थदंड से दंडित किया गया । निरीक्षक एमके सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । 9 रोटरी क्लब द्वारा एलएन4 फाउंडेशन यूएस के सहयोग से रविवार को छिन्दवाडा मे 120 दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ लगाये गये इनमे से कुछ लोग तो ऐसे थे जिन्होंने 12-15 साल बाद अपने हाथों से भोजन किया, रेलवे जोनल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कृत्रिम हाथ की कीमत लगभग 71हजार है, जिसके लिए उन्होंने रेलवे कॉलोनी में भी व्यपाक प्रचार प्रसार किया था। 10 सुंदरकांड ग्रुप द्वारा बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी पर चर्चा की गई साथ ही राम राम नवमी पर्व को लेकर भव्य झांकी एवं शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया 11 अमर ज्योति स्कूल में आज वार्षिक उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया