क्षेत्रीय
30-Aug-2023

रक्षाबंधन को लेकर देहरादून के पलटन बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए काफी उत्साहित दिखीं। अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे मनमाफिक उपहार पाने के लिए बहने पूरे साल भर इंतजार करती है। भाई भी अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए सिर्फ उसे उपहार ही नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा का भी वादा देता है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति देखने को मिली। पंडितो की माने तो रक्षाबंधन मनाने का सही मुहूर्त आज रात 9:00 बजे से शुरू होकर कल सुबह के 7:00 बजे तक रहेगा। जिसके बाद प्रतिपदा की शुरुआत हो जाएगी। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिनांक 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम नितिन शर्मा है। पूछताछ में नितिन ने बताया कि उसने अपना नाम और धर्म बदल लिया है। हालांकि नितिन पास से धर्म परिवर्तन से संबंधित किसी भी तरह के कागजात बरामद नहीं हुए हैं। रूडकी में फ़र्ज़ी तौर पर संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों के मैनेजिंग डायरेक्टर कहने वाले खुद रात को सरकारी अस्पताल में घूम घूम कर वहाँ भर्ती मरीज़ो को बहला फुसलाकर अपने अस्पतालों में भर्ती करवाने का काम करते है यह फ़र्ज़ी अस्पताल रूडकी के सिविल अस्पताल से कुछ ही दूरी पर खोले हुए है और रोज़ रात को इनका टार्गेट अस्पताल आने वाली महिला मरीज रहती है जिनकी डिलीवरी का समय करीब होता है बागेश्वर उपचुनाव में 5 सितंबर को मतदान होना है मतदान से पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता रूढ़ दल के ऊपर सरकारी मशीनरी के दूर उपयोग का आरोप लगाया है । दरअसल इंडिया गठबंधन के बाद तीन राज्यों में तीन विधान सभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है ऐसे में जनता को कांग्रेस हर हाल में एक मजबूत मैसेज देना चाहती है इंडिया गठबंधन में कांग्रेस उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल है और बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की टक्कर सीधे कांग्रेस के साथ ऐसे में कांग्रेस उत्तराखंड सत्ता रूढ़ दल की घेरा बंदी करते हुए आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कीबागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगाई गई है। चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी सम्पत्तियों पर बैनर होर्डिंग्स आदि लगाया जाना सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। काफ़ी दिनों बाद रुड़की क्षेत्र में ड्रग विभाग के साथ मिलकर एस टी एफ ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर में कार्यवाही कर एक दवा फर्म से नकली दवाइयां बरामद की है वही इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।।बताया जा रहा है कि फर्म में एनिमल फ़ूड सप्लीमेंट बनाने की आड़ में नकली दवाइयों का गोरखधंधा चलाया जा रहा है।।वही फर्म एक छोटे घर में संचालित की जा रही है जिसको सील कर दिया गया है। डेंगू ने देहरादून में अपना कहर बरपाया हुआ है। इसकी चपेट में अब तक हजारों लोग आ चुके हैं।। आलम यह है कि देहरादून के अस्पतालों में मरीजों को रखने तक की जगह नहीं है। ना ही मरीज को ब्लड बैंक से समय रहते प्लेट लेटेस्ट उपलब्ध हो पा रहे हैं। इस बाबत देहरादून की मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा की जिन क्षेत्रों में डेंगू के केसेस ज्यादा आ रहे हैं उन क्षेत्रों में नगर निगम की टीम एक अलग से अभियान चलाएगी और वहां फागिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथी उन्होंने फागिंग के लिए जाने वाली टीमों को मिलने वाले डीजल को 10 लीटर से बढ़ाकर 15 लीटर कर दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपने आसपास पानी जमा ना होने देने की भी अपील की।


खबरें और भी हैं