मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के खरगोन में बड़ी बस दुर्घटना हुई । इस दुर्घटना में बस पुल से रेलिंग तोड़कर सीधे नीचे जा गिरी । भीषण बस दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें खरगोन से इंदौर रेफर किया गया है । घटना पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस का परमिट और फिटनेस सब कुछ ठीक-ठाक है । और पुल की चौड़ाई कम होने की बजे से बस की तेज रफ्तार होना भी संभव नहीं है हालांकि इस पूरी घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है ड्राइवर के ठीक होने के बाद घटना की सही जानकारी मिल पाएगी हालांकि इस पूरी घटना को लेकर परिवहन मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 4 -4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है ।