1 शहर की साफ-सफाई दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार सुबह लालमाटी क्षेत्र का भ्रमण किया । कलेक्टर ने इस दौरान शुक्ला होटल के पास वाले एरिया में गन्दगी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई व्यवस्था में पाई गई इस कमी के लिए नगर निगम के दो अधिकारियों श्रीकांत शर्मा और अनिल मिश्रा का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिए । इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी दुकानदारों को भी अपनी-अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखने की समझाइश दी । 2 कलेक्टर भरत यादव ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों से भी चर्चा की और उनसे अपने क्षेत्र - अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग का आग्रह किया । कलेक्रटर ने लोगों से कहा कि घर से निकलना वाला गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखें और उसे घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहनों अथवा सफाई कर्मचारियों को ही दें । 3 हितकारिणी इंजीनियरिंग कालेज में सोशल गैदरिंग का कार्यक्रम किया गया । इस दौरान वित्त मंत्री तरुण भनोटऔर कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया शामिल हुए । वहीं कालेज के स्टू़डे़ट द्वारा बनाए गए मॉडल का भी मंत्रियों ने अवलोकन किया । 4 जबलपुर रांची क्षेत्र व्हीकल मोड़ पर आज अमित शाह का पोस्टर जलाकर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया एनआरसी को लागू करने के लेकर यह विरोध किया गया । साथ ही उन्होने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह ने इसको वापस नहीं लिया तो रविवार को जबलपुर आ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाकर इसका विरोध किया । 5 जेएनयू मे हुई घटना से देश भर में गुस्से का महौल बना हुआ है...घटना के बाद, जबलपुर में स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया, जीआईओ , अंजुमन ओल्ड बायस एसोशियएशन और एनएसयूआई ने संयुक्त रुप से रानी दुर्गावती विश्वविधालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा । 6 पूरे देश में 10 जनवरी को नागरिक संशोधन बिल लागू करने को लेकर जबलपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा में घमापुर चौक और बेलबाग रोड क्षैत्र के समस्त व्यापारी शामिल हुए । 7 जबलपुर के आईबा क्लब द्वारा रीथ बैंड की प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया...कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के सदर इलाके में हुए ...कार्यक्रम में शहर के जाने माने गायक अभिषेक मिश्रा ने अपने गानों से सभी का मन जीत लिए...तो वही कार्यक्रम में मंच से जबलपुर स्वछता अभियान से संम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये गए साथ ही स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया