क्षेत्रीय
3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा । लेकिन उसके पहले भाजपा और कांग्रेस की तरफ से जुबानी हमले तेज हो गए हैं । इन जुबानी हमलों में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है । प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा लगातार उनके नेताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की जा रही है । क्योंकि कांग्रेस चुनाव में असल मुद्दों से जनता को भटकाना चाहती है ।