क्षेत्रीय
26-Apr-2023

नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की बैठक आयोजित की गई शहर में व्याप्त अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न में मौजूद अतिक्रमणों को हटाने को लेकर चर्चा की गई। गढ़ा थाना क्षेत्र में आज उस समय पुलिस नगर निगम प्रशासन और क्षेत्रीय व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई जब शारदा चौक मैं मौजूद मंदिर को तोड़ने के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और पुलिस प्रशासन का अमला पहुंचा क्षेत्रीय जनों द्वारा मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया गया इनका कहना था कि प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी पूर्व से नहीं दी गई थी वही मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना था कि मंदिर पुजारियों और क्षेत्रीय व्यापारियों से पूर्व में ही मंदिर को हटाने के लिए चर्चा कर ली गई थी हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिरों को हटाने का काम किया जा रहा है। एंकर जबलपुर में पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन यंत्री को रुद्रम सेवा संघ के पदाधिकारियों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया वहीं संघ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बरगी विधानसभा अंतर्गत सिवनी टोला के ग्रामीण लगातार शराब दुकान को हटाए जाने का विरोध कर रहे है वही कार्यवाही न होने पर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है जबलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में गोंडवाना संयुक्त संगठन के द्वारा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को एक ज्ञापन सौंपा गया पदाधिकारियों ने बताया कि जिस प्रकार से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा रानीताल चौराहे का नाम बदले जाने की घोषणा की है उससे पूरा गोंडवाना समाज में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि गोंडवाना समाज की रानी दुर्गावती ऐतिहासिक धरोहर को मिटाने की साजिश रची जा रही है जिसे गोंडवाना समाज के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जबलपुर में खनिज विभाग की नाक के नीचे रेत के अवैध उत्खनन का खेल चल रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार खनिज विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई पर कार्रवाई नहीं की जा रही रही है। खनिज विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को एक ज्ञापन दिया गया है और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की गई है महान संत एवं कवि सूरदास की जयंती के अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक के माध्यम से एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की खास बात यह थी कि इसमें शामिल सामान्य नागरिक आंखों में काली पट्टी बांधे हुए थे वही इनका मार्गदर्शन दृष्टिबाधित लोग कर रहे थे। रैली के मुख्य उद्देश्य को लेकर महिला नेत्र रोग चिकित्सकों का कहना है कि वे चाहतेआहै कि भारत से अंधत्व पूरी तरह से खत्म हो जाए इसके लिए आम जनों को ही पहल करनी होगी और नेत्रदान को बढ़ावा देना होगा।


खबरें और भी हैं