क्षेत्रीय
10-Sep-2020

ग्वालियर राज्य साइबर सेल पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है आरोपी सस्ती गाड़ियों एवं अन्य चीजो को सस्ते में बेचने के नाम पर करता था। आरोपी अमित गांधी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी विहार,झारखण्ड ,राजस्थान के फ्रॉडस्टर से सीख लेकर भोपाल में बैठ कर चला रहा था ठगी का गोरख धंधा , मास्टर माइंड पुरे भारत में कर चूका है लगभग 300 से अधिक लोगो पर अटेम्प लगभग एक साल से olx एवं सोशल मीडिया से ठगी को अंजाम देता था और फर्जी आधार कार्ड पते का करता था इस्तेमाल और मास्टर माइंड न्यूज़ पेपर के इश्तेहार और जस्ट डायल से निकालता था आरोपी अमित गांधी सबसे पहले न्यूज़ पेपर एवं जस्ट डायल से लोगो के नंबर निकालकर फोन करता था फिर उसको सोशल मीडिया पर सस्ती गाडी , फ्रिज , टीवी , लेपटोप के फोटो भेज कर झांसे में लेकर लोगो से अपने खाते में पैसे डलवा लेता था उसके बाद अपने मोबाइल नंबर बदल लेता था । पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में OLX / सोशल मीडिया में माध्यम से ठगी करने बाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो कई समय से मध्य प्रदेश का नाम पुरे भारत में ख़राब कर रहे थे राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर की कार्यवाही से मध्य प्रदेश इस तरीके से ठगी करने वालों को एक बहुत बड़ा सबक मिला है पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि रामेन्द्र यादव निवासी थाटीपुर ग्वालियर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गाडी ,फ्रिज, लेपटॉप खरीदने के नाम पर 90500/- की धोखाधड़ी करने के संबध में दिय गया और जब इस शिकायत पर राज्य साइवर पुलिस ने तस्दीक की तो पता चला उक्त धोखाधड़ी भोपाल में बेठ कर की जा रही है जिसमे आरोपी द्वारा अपराध करने में कई अलग अलग तरीको का इस्तमाल किया गया जिसके उपरांत जानकारी प्राप्त हुए तुरंत टीम को भोपाल रवाना किया गया जिसके उपरांत टीम द्वारा आरोपी अमित गाँधी पुत्र सुभाष गाँधी उम्र 34 वर्ष निवासी कोलार रोड भोपाल को गिरफ्तार केर ग्वालियर लाया गया जिसने पूछताछ में बताया गया कि वह अब तक 300 से अधिक लोगो पर ठगी के लिए अटेम्प कर चुका है एवं 50 से ज्यादा लोगो को सस्ती गाडी , एवं चीजे बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बना चूका है आरोपी से प्रकरण में उपयुक्त अलग-अलग सिम व् मोबाइल भी जप्त किये गये इसके लिए वह अलग-अलग सिम का उपयोग करता था प्रकरण में और भी कई खुलासे होने की सम्भावना है


खबरें और भी हैं