क्षेत्रीय
21-Jul-2020

1 कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लखन घनघोरिया की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई ह। श्री घनघोरिया को स्वास्थ्य खराब होने के कारण जबलपुर से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां पर की गई जांच में वे कोरोना पाजिटिव पाए गए है। गौरतलब है कि लखन घनघोरिया को दो दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। 2 शहर की सफाई व्यवस्था से निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह खुश नहीं हैं,उन्होने इसमें और सुधार की जरूरत बताई है। संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक महेश चन्द्र चैधरी तथा निगमायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने ग्वारीघाट स्थित भटौली विसर्जन कुण्ड के निरीक्षण के साथ-साथ संभाग क्रमांक 3 रामपुर, 4 छोटी लाईन फाटक, 8 भानतलैया, 9 लालमाटी, 11 सिविल लाइन, एवं 13 मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले वार्डो का सघन रूप से निरीक्षण किया और साफ सफाई के कार्यो की जानकारी ली। 3 जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पिसनहारी की मढिया के पास रहने वाले भानू नाम के इस अपराधी पर धमकी देने से लेकर हत्या,लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है। 23 साल के भानू पर कुल 17 मामले दर्ज है । थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी। का कहना है कि बीते साल ही इस पर यह कार्यवाही होनी थी मगर कुछ कारणों के चलते ऐसा नही हो सका। 4 जबलपुर में सूने घरों को निशाना बनाना चोरों के लिए दस्तूर बन चुका है। शहर के आधारताल थाना क्षेत्र में ऐसे की एक मकान को रात के अंधेरे में चोरों ने निशाना बनाया। सुबह जब लोगों की नजर मकान पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले की खबर की। पीडि़त बडगइयाँ परिवार ने घर आकर पुलिस को चोरी गए सामान के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार करीब 70 हजार के जेवरात और 8 हजार रुपये नगद चोरों ने पार किये है। 5 मंगलवार की सुबह तक मिली जाँच रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना संक्रमितों में नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी बैंगलोर से 17 जुलाई को जबलपुर आया 50 साल का व्यक्ति, स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाला एल्गिन अस्पताल का ओ टी सहायक उम्र 36 साल, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 62 वर्ष का पुरुष, सुभद्रानगर राईट टाउन निवासी 84 साल का वृद्ध शामिल हैं । 6 केंट चैपाटी की गुमटी क्रमांक 24 के दुकानदार को बोर्ड द्वारा बनवाई गईदीवार को तोड़ना काफी मंहगा पड़ने वाला है। सोमवार को केंट बोर्ड सीईओ सुव्रत पाल ने 24 घंटे का नोटिस जारी करते हुए दुकान के आवंटन को निरस्त करने,जमा निधि 1लाख रुपए जब्त करने,बकाया किराया व डैमेज शुल्क वसूले जाने के साथ दुकान पर कब्जा करने पुलिस के साथ कार्रवाई करने कहा है। गौरतलब है कि गुमटी क्रमांक 24 के दुकानदार ताराचंद गुप्ता ने विगत दिनों केंट बोर्ड के द्वारा उसकी दुकान के सामने बनी दीवार को तोड़ने का प्रयास किया था। 7 मदन महल-दमोहनाका फ्लाईओवर निर्माण के लिए वृहद स्तर पर पानी की पाइप लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। इसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके अनुसार पांच किमी सप्लाई लाइन और एक किमी राइजिंग लाइन शिफ्ट की जाएगी। सप्लाई लाइन की शिफ्टिंग पर लगभग 3.5 करोड़ और राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 8 जिला अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी जबलपुर निवासी युवक को जमानत देने से इनकार कर दिया। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आशीष ताम्रकार की अदालत ने युवक की जमानत अर्जी खारिज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 9 जबलपुर स्थित तिलवारा घाट में टपरिया बनाकर परिवार के साथ रहकर फरारी काट रहे अर्जुन राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अर्जुन राज टपरिया में रहकर भिक्षावृति कर परिवार के लिए भरणपोषण करता रहा. जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक निवासी अर्जुन राज उम्र 32 वर्ष को आम्र्स एक्ट के मामले में वर्ष 2011 में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया था,, इसके अर्जुनराज जमानत पर रिहा होने के बाद तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं होने के कारण अर्जुन राज का गैर मियादी वारंट जारी किया गया था 10 बेलबाग पुलिस ने स्मैक के सौदागर गोविन्द उर्फ गोलू सोनकर को उस वक्त पकड़ा है, जब वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने गोविन्द के कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की है. पुलिस अब आरोपी गोविन्द से पूछताछ में जुटी है कि वह स्मैक कहां से लाता है. इस आशय की जानकारी सीएसपी आरडी भारद्वाज ने दी है. पुलिस ने पीछा करते हुए गोविन्द को पकड़कर जांच की तो उसके पास से दो लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक मिली


खबरें और भी हैं