सोमवार को पहुचेंगे कमलनाथ व नकुलनाथ श्री शिव महापुराण कथा में होंगे सम्मिलित। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का दिनांक 4 सितम्बर को दोपहर 2.45 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा तत्पश्चात वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 5 सितंबर से 9 सितंबर तक सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के पश्चात श्री शिव महापुराण कथा स्थल में सम्मिलित होंगे। जिला अस्पताल में बिजली ठप मरीज होते रहे परेशान बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती तो कर दिए जाते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते मरीज सहित उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ही कुछ नज़ारा इतवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां 1 घन्टे तक लाइट बंद रही और मरीज परेशान होते रहे। जानकारी के अनुसार उस दौरान 17 मरीज और परिजन 1 घन्टे तक लिफ्ट में फसे रहे। वहीं जिम्मेदार भी मौके से नदारद रहे। यह पहली बार नही है कि जिला अस्पताल में लाइट बंद हुई हो परंतु आज तक उचित व्यवस्था नही हो पायी है। कल आएंगे पं प्रदीप मिश्रा करेंगे नगर भृमण सिमरिया हनुमान मंदिर मेंआयोजित होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए जिलेभर में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा यहां 5 से सोलह सोमवार शिवमहापुराण कथा का वाचन करेंगे। जो कि 9 सितंबर तक चलेगी। पं. प्रदीप मिश्रा 4 सितंबर को ही छिंदवाड़ा आ जाएंगे और शाम को नगर भ्रमण करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का भी दिनांक 4 सितम्बर को दोपहर 2.45 पर इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। पं. प्रदीप मिश्रा इस दिन पुराना नरसिंहपुर नाका स्थित श्री काली माता मंदिर से श्याम टॉकीज चार फाटक पुराना बैल बाजार चौक इंदिरा तिराहा फव्वारा चौक राजीव भवन चंदनगांव होते हुए इमलीखेड़ा जाएंगे। वही कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शहनाई लॉन में रुकेंगे। उन्हें कथा स्थल पर हेलीकाप्टर से ही ले जाया जाएगा और वहां से हेलीकाप्टर से ही पंडित प्रदीप मिश्रा वापस शहनाई लॉन आएंगे। जीएफसी सर्वेक्षण को लेकर निगमायुक्त ने किया वार्डो का भ्रमण स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सर्वे के बाद शहर में जीएफसी फाइव स्टार रेटिंग देने वाली टीम का सर्वे होना प्रस्तावित हैं छिंदवाड़ा को अभी थ्री स्टार का दर्जा प्राप्त हैं। इस वर्ष निगम द्वारा फाइव स्टार के लिए अप्लाई किया गया है। आयुक्त राहुल सिंह रविवार को फब्बारा चौक मटन मार्केट राज टॉकीज पालिका मार्केट एवं अन्य व्यवसायिकआवासीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखी। आयुक्त ने वार्ड में सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों से संवाद भी किया एवं उन्हे सर्वे के मापदंडों की जानकारी दी इसके साथ ही आयुक्त ने आम नागरिकों से भी स्वच्छता का फीडबैक लिया एवं उनसे सहयोग की अपील की। साथ ही गंदगी फैलाने वालों को फटकार लागई और चलानी कार्यवाही की। कोसमी में डायरिया का कहर एक की मौत दो दर्जन से ज्यादा बीमार अमरवाड़ा के कोसमी और कुदवारी ग्राम में डायरिया की दस्तक से हड़कंप मच गया है। बीमारी से एक की मौत हो गई जबकि 21 लोग अभी भी बीमार हैं। इनमे बीमारी से पीड़ित 19 लोगों का इलाज अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में चल रहा है। गांव में डायरिया फैलने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार कुदवारी से लगे ग्राम कोसमी में अभी भी कुछ ऐसे परिवार है जो डायरिया के कारण उल्टी दस्त का शिकार हुए हैं बताया जा रहा है कि यहां दूषित पानी के कारण यह समस्या आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सी चौरसिया द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर जी सी चौरसिया ने जानकारी दी की पानी के पाइप लाइन गंदे स्थान से गुजर रही थी जिसके कारण पानी दूषित हुआ साथ ही त्यौहार होने के कारण दूषित भोजन के सेवन से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ज्यादा गर्मी का असर होने के कारण भी डायरिया उल्टी दस्त की संभावना हो सकती है। पटवारी संघ ने निकाली तिरंगा रैली विगत दिनों से पटवारी संघ के कर्मचारी अपने विभिन्न सूत्री मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर है मगर प्रशासन कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है इसके विरोध में आज पटवारी संघ के द्वारा विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। द्वितीय चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ एमएलबी स्कूल में आज विधानसभावार नियुक्त सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर नियुक्त सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन दिया। नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर डॉ. पी. एन. सनेसर व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. बोपचे व संबंधित सहित अन्य अधिकारी सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। समाजसेवी ने कि अस्पताल में साफ सफाई सुर्खियों में बने रहने वाले समाजसेवी दयानंद चौरसिया आज अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और ग्राउंड फ्लोर से लेकर पांच भी मंजिल तक झाडू लगाई दीवारों से जाले भी निकाले साथ ही जिला चिकित्सालय की पहली मंजिल से लेकर पांचवी मंजिल तक दीवारों में पुताई भी की। दरअसल जिला चिकित्सालय इलाज कराने आए लोगों द्वारा दीवारों पर थूक कर गंदगी फैला दी गई थी जिसे देखकर समाजसेवी ने यहां निर्णय लिया और हाथ में झाड़ू और पुताई का सामान लिए जिला चिकित्सालय पहुंचकर साफई शुरू कर दी। वहीं जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर ही एक 10 फीट का गड्डा खुला हुआ था जो लगातार हादसे को न्योता दे रहा था। समाजसेवी की नजर पढ़ते ही तुरंत स्वयं के व्यय से पत्थर बुलवाकर उस गड्ढे को ढाका। उत्कृष्ट विद्यालय में लगी संस्कारों की पाठशाला सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा ने श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज के साथ मिलकर सिवनी के उत्कृष्ट विद्यालय में संस्कारों की पाठशाला लगाई और विद्यार्थियों को संस्कारित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने किया एवं सुंदर मंगलाचरण मास्टर अरल जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारणी समयश्री बहन ने बहुत ही सार गर्भित व्याख्यान देकर विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण किया। हड़ताल पर राजस्व टीम सरकारी कामकाज होंगे प्रभावित मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के सभी अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अवकाश पर जा रहे हैं। इसे लेकर रविवार को तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला स्तर पर भी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार 4 से 6 सितंबर तक अवकाश पर जा रहे हैं। इसके बाद 5 सितंबर को सभी अधिकारी भोपाल में एकत्रित होंगे। जबकि 7 सितंबर को काली पट्टी बांधकर कार्य करने के बाद 11 सितंबर से डिजिटल हस्ताक्षर संबंधित सभी काम बंद कर दिए जाएंगे। निर्वाचन के अतिरिक्त और कोई काम नहीं करेंगे। बाल संस्कार केंद्र में बच्चों को बताया जा रहा है हिंदू उत्सव का महत्व चंदन गांव स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में प्रत्येक रविवार को चलाए जाने वाले बाल संस्कार केंद्र में आज विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला में बच्चों को दैनिक अभ्यास ध्यान प्रणाम कराया गया इसी के साथ ही आने वाले शिक्षक दिवस के बारे में राष्ट्र निर्माण में को गुरुजनों का हमारी प्रगति में सरल सहयोगी है एवं जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। बाल संस्कार के रोशन सिंगनापुरे ने बताया कि ऐसे उत्सव बनाने से बच्चों को हिंदू सनातन धर्म संस्कृति ज्ञान की शिक्षा मिलती है एवं बच्चों में उच्च संस्कार आते हैं इसी कारण निरंतर बाल संस्कार में इस तरह की गतिविधियां कराई जाती है। शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के 135 वे जनमोत्सव पर शिक्षक सम्मान समारोह उप ब्लाक क्रमांक एक शहर कांग्रेस द्वारा नरसिंहपुर रोड स्थित खुशी राजवाड़ा लॉन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना निगम महापौर विक्रम आहाके कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं आनंद बक्शी मौजूद थे। युवक पर बाघ का हमला मौके पर मौत दक्षिण वनमंडल की कन्हान रेंज के ग्राम चंद्रिकापुर से सटे जंगल में मवेशी चराने गया 35 वर्षीय युवक बाघ का शिकार बन गया। हमले में युवक की मौत हो गयी। ग्राम संरपंच भीमराव वरखडें ने बताया कि घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। जिस स्थान पर बाघ ने हमला किया है वह कन्हान रेंज की सोनपुर बीट में आता है और यह महाराष्ट्र पेंच पार्क से लगा है। दिनेश निवारे मवेशियों को चराने गया था। जंगल में प्रवेश करते ही बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची इसके बाद मौके से युवक का शव उठाया गया। बताया जा रहा है कि बाघ के हमले से युवक की गर्दन टूट गई थी । बाघ युवक के जांघ का हिस्सा भी खा गया है। इस मामले में वन विभाग के सौसर एसडीओ प्रमोद चौपडे का कहना है कि टीम मौके पर है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।