क्षेत्रीय
30-Apr-2020

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रिपुदमन सिंह तोमर पुलिस को धमकी देते नजर आ रहेहैं। दरअसल रिपुदमन सिंह तोमर अपने टू व्हीलर पर बैठकर बिना मास्क लगाए लाकडाउन में शहर में घूम रहे थे। कोरोना डूयूटी में तैनात पुलिस के जवानों ने रिपुदमन को रोककर मास्क नही लगाने का कारण पूछा तोरिपुदमन पुलिस जवानो पर ही भड़क गए उन्होने अपने पिता प्रदुम्न सिंह तोमर का रुतबा झाड़ने लगे । रिपुदमन सत्ता के नशे में इतने चूर थे कि उन्होने डयूटी पर तैनात पुविलस के अधिकारी और जवानों को बंगले पर आने की धौंस तक डे डाली ।


खबरें और भी हैं