क्षेत्रीय
20-Jan-2023

महाशिवरात्रि पर्व पर आगामी 8 से 20 फरवरी तक महादेव मेले का आयोजन महादेव मेले को लेकर कलेक्टर शीतला पटले और एसपी विनायक वर्मा के द्वारा जुन्नारदेव के सांगा खेड़ा में भूरा भगत महादेव मेले की तैयारी को लेकर बैठक ली गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोड़िया सहायक कलेक्टर वैशाली जैन जुन्नारदेव एसडीएम एमआर धुर्वे सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर आगामी 8 से 20 फरवरी तक महादेव मेले का आयोजन भूरा भगत में होता है। इस ऐतिहासिक मिलने की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के द्वारा जायजा लिया गया। 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा 24 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली मध्य प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने एरियस का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर उनके संगठन के द्वारा आंदोलन के दूसरे चरण में जिला स्तर पर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं। 2. कोटवारों ने की नियमितीकरण की मांग कोटवार संघ के द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कोटवारों को नियमित किए जाने जिन कोटवारों को सेवा भूमि मिली है उन्हें भूमि स्वामी का हक दिए जानेकोटवारों को 62 वर्ष में निकालने का कानून बनाया गया है उसे तत्काल खारिज किए जाने और नगर निगम या नगर पालिका में कोटवार की मृत्यु होने पर उसके परिवार को कोटवार पद पर नियुक्त किए जाने की मांग की गई। 3. महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन जिला महिला कांग्रेस के द्वारा भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को हटाने की मांग को लेकर आज स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय से विशाल रैली निकाली गई। जो कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपते हुए महिला खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह को हटाने की मांग की गई। 4.परीक्षा से भय मुक्त होने का संदेश देने बनाई पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के सभी स्कूली बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी क्रम में एमएलबी स्कूल में आज परीक्षा से भयमुक्त होने का संदेश देती चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने इस संबंध में जानकारी दी। 5. मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 22 से मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग मेंस एंड क्लासिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी से छिंदवाड़ा में शुरू हो रहा है। इस चैंपियनशिप में 300 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन जिला ओलंपिक संघ के ग्राउंड में किया जाएगा। पदाधिकारियों के द्वारा प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। 6. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को हटाने सौंपा ज्ञापन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेल की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगट साक्षी मलिकआशु मलिकबजरंग पूनिया के द्वारा यौन शोषण सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसको लेकर भारतीय कुश्ती संघ की महिला खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी अब तक खेल मंत्रालय के द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह को नहीं हटाया गया है। इन्हें हटाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस सेवा दल के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 7. एमएलबी में केरियर मेले का आयोजन एमएलबी स्कूल में आज कैरियर मेले का आयोजन प्राचार्य भारत सोनी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमे संवाद प्रतियोगिता परीक्षा रोजगार व्यवसायिक शिक्षा समस्या और समाधान बताया गया। इस मेले में विषय विशेषज्ञों के द्वारा रोजगार को लेकर छात्राओं को व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर परवीन मंसूरी व्यवसायिक शिक्षक नेहा शर्मा सतीश उइके शाला के वरिष्ट व्याख्याता और सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। 8. पुलिस लाइन में चल रही हॉकी प्रतियोगिता जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में पुलिस लाइन में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हॉकी प्रतियोगिता में कई रोचक मुकाबले हुए। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।


खबरें और भी हैं