देश में बड़ा हादसा! बड़ा हादसा! गाड़ी से एक के बाद एक निकलते गए शव राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में सोमवार देर रात 8 बारातियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार में सेडिया (जालोर) निवासी एक परिवार के 9 सदस्य सवार थे, जिनमें से 8 की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि बारात बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी जा रही थी। इसी दौरान रामजी की गोल से गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फाटे के पास कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। कार में सवार सभी लोग फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका। धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले 38 नेताओं की पहचान भाजपा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है। इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है। इनसे कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें।पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर कार्रवाई के बाद भाजपा एक्शन में दिख रही है। कनाचक में ड्रोन गिराकर टिफिन बम बरामद जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात से चल रहे दो एनकाउंटर्स में 3 आतंकी ढेर हुए। दूसरी ओर BSF ने सोमवार रात ही कनाचक के दयारान में नजर आए एक ड्रोन पर गोलियां चलाईं। रात करीब 11 बजे हुई फायरिंग के बाद ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया। पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर 3 मैग्नेट IED थे। जिनमें टाइमर सेट था। IED को डिफ्यूज कर दिया गया है। ऊर्जा के स्रोतों हासिल करने के लिए सूरज बनाने की तैयारी फ्रांस में दक्षिण के पहाड़ी इलाके में दुनियाभर में साफ और स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों को हासिल करने के लिए सूरज बनाने की तैयारी चल रही है। इस काम में भारत समेत 35 देशों के वैज्ञानिक शामिल हैं। जब ये सूरज तैयार हो जाएगा, तब मानव इतिहास का ऊर्जा का सबसे बड़ा संकट खत्म हो जाएगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन के कहर से जूझ रही धरती को भी संकट से मुक्ति मिल जाएगी। निफ्टी और सेंसेक्स मंगलवार को गिरावट के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 302 पॉइंट की गिरावट के साथ 55,373.18 पर खुला और निफ्टी 99 पॉइंट की गिरावट के साथ 16,469.60 पर खुला। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड में बढ़त रही, जबकि टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और मारुति में गिरावट रही।