इछावर ब्लॉक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सात रेपिड रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है जो इछावर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर बाहर से आए हुए लोग हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. वही इछावर अस्पताल में एक कोरोना का कण्ट्रोल रूम भी बनाया गया है जो 24 घंटे कार्य कर रहा है इसमें 6 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी शर्मा ने बताया गया कि इछावर ब्लाक में 7 रेपिड रिस्पोंस टीम बनाई गई है। जिनके द्वारा अभी तक 1442 लोगो का परिक्षण कर होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। अभी तक इछावर ब्लाक में कोई भी कोरोना बीमारी से संधिग्ध मरीज नहीं पाया गया है। दूसरी तरह इछावर तहसीलदार राजेंद्र वर्मा का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से कमर कसे हुए है। हालातों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन को लगातार सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।