अरबाज ने उठाए शाहरुख की होस्टिंग पर सवाल! एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान की वजह से बेहद सुर्खियों में हैं। अब हाल में मीडिया को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने शाहरुख की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि शाहरुख कौन बनेगा करोड़पति को उतने अच्छे से नहीं कर सके जबकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शो को सक्सेसफुली हैंडल किया है। हो सकता हो ऑडियंस को स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस फेक लगी हो।शाहरुख के बारे में बात करते हुए अरबाज बोले- ‘कोई भी टीवी पर फेक नहीं हो सकता हैयही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने शो अच्छा चलाया मगर शाहरुख ने नहीं।’ बॉलीवुड गानों पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया ने किया जबरदस्त डांस RRR के गाने नाटू-नाटू पर अपने डांस परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने दोस्त की शादी के अन्य वीडियोज भी शेयर किए हैं जिनमें वो बॉलीवुड गानों पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं। क्रिकेटर केएल राहुल ने पत्नी अथिया संग किए महाकाल दर्शन भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ रविवार सुबह MP ke ujjain sthit महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों पिछले महीने ही में विवाह बंधन में बंधे हैं।