राष्ट्रीय
28-Jan-2020

1 निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने कहा है कि जिसे 1 फरवरी को फांसी होनी है कोर्ट के लिए उसकी याचिका पर सुनवाई से जरूरी कुछ नहीं हो सकता. इसके साथ ही आज 12रू30 पर सुनवाई का समय तय किया गया है. 2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में केंद्र सरकार ने असम सरकार और वोडो संगठन के प्रतिनिधियों के साथ असम समझौता 2020 पर दस्तखत कर दिए हैं. इसके साथ ही करीब 50 साल से चला आ रहा बोडोलैंड विवाद समाप्त हो गया है. अब पृथक बोडोलैंड की मांग नहीं की जाएगी. 3 कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से दूरी बना रही हैं ऐसे में मार्च के अंत या अप्रैल तक राहुल की दोबारा ताजपोशी हो सकती है. 4 अनुच्छेद 370 समाप्त करने के फैसले का बचाव करते हुए बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब कोई भी ताकत कश्मीरी पंडितों की घर वापसी नहीं रोक सकती. 5 पाकिस्तान में भारत के खिलाफ युद्ध के दौरान लड़ाकू विमान चलाने वाले पायलट के बेटे अदनान सामी को पद्मश्री से नवाजे जाने के बाद उठे विवाद पर भाजपा के संबित पात्रा ने कहा है कि सरकार योग्यता के आधार पर पद्म सम्मान दे रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के पिता तो हिटलर की फौज में थे. 6 ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस का कहना है कि भारत में सबसे ज्यादा भरोसा प्रधानमंत्री कार्यालय पर किया जाता है. एक सर्वेक्षण में यह भी पता लगा है कि केरल - आंध्र और तमिलनाडु में प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी पहली पसंद हैं बाकी देश में नरेंद्र मोदी नंबर वन पर बने हुए हैं. 7 चीन में कोरोनावायरस का कहर भारत को भी परेशान कर रहा है. सरकार को अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि वुहान शहर में कितने भारतीय फंसे हुए हैं. चीन में इस वायरस से 82 लोगों की मौत हो गई है और 2840 अभी बीमार हैं. 8 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आवाज यूरोप तक पहुंच गई है. यूरोपियन संसद ने कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यूरोपियन संसद के अध्यक्ष को खत लिखकर इस पर फिर से पुनर्विचार को कहा है. 9 इजरायल के पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी ने आशंका जताई है कि वुहान की लेबोरेटरी में जैविक हथियारों की चोरी छिपे चल रही रिसर्च में ही कोरोनावायरस पैदा हुआ होगा. वहां इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी चीन का सबसे उन्नत वायरस रिसर्च संस्थान है. 10 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ की जिससे मूर्ति को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हमले के दौरान पवित्र ग्रंथों को भी खंडित किया गया


खबरें और भी हैं