खेल
17-Aug-2020

कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को भारत में अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिए बैकअप के तौर पर रखा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में अगले साल टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 में बैकअप स्थल के तौर पर रखा गया है।’ आईसीसी ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि आईसीसीस टी-20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में आस्ट्रेलिया में होगा पर किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप स्थल के लिये एक मानक प्रोटोकॉल होता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम जमैका तलावास के सहायक कोच रामनरेश सरवन के लीग से हटने के बाद पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन और विनोद महाराज को सहायक कोच बनाया गया है। जमैका तलावास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ मिलर ने कहा, श्सरवन ने व्यक्तिगत के कारण छुट्टी मांगी थी जिसे मंजूर कर लिया गया है।श् उन्होंने हालांकि माना कि सरवन के टीम से जुड़े रहने से काफी लाभ मिलता है जिसका नुकसान अब टीम को उठाना होगा। जमैका तालावास की टीम सीपीएल 2020 में अपना पहला मुकाबला 19 अगस्त को सेंट लूसिया जोकस के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं। कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से सहायता की है। कुलदीप ने साल 2017 में पुणे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था और तभी उनकी वार्न से मुलाकात हुई थी। कुलदीप ने कहा, ष् मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था। जब मैं उनसे पहली बार मिला था, उस समय अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं वार्न से मिलना चाहता हूं।ष् कुलदीप ने कहा, ष् जब मैं वार्न से मिला तो मैं 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया। आखिरकार मैंने बात करना शुरू किया और हमने काफी बात की। मैंने उन्हें अपनी योजना बतायी और कहा कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो कैसा महसूस करता हूं। भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम के डिफेंडर संजय ने कहा है कि उन्हें सीनियर हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह से काफी कुछ सीखने को मिला। संजय पिछले वर्ष सुल्तान जोहोर टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान रहे थे। संजय के अनुसार हरमनप्रीत ने कई अवसरों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। संजय ने कहा, हम सभी अपने प्रदर्शन को बड़े टूर्नामेंट में किए प्रदर्शन के आधार पर आंकते हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों में टीम की सफलता में योगदान देकर अपने को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। सुल्तान जोहोर कप 2017 मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था और हमने वहां कांस्य पदक जीता था। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सत्र में आई लीग और दूसरी श्रेणी के लीग के सभी क्वालीफायर मैच अब कोलकोता में ही होंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ)ने कहा है कि कड़े सुरक्षा और सेहत प्रोटोकॉल के तहत ही यह मैच कोलकाता में रखे गये हैं। यह फैसला एआईएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में लीग समिति की हुई ऑननलाइन बैठक में लिया गया। एआईएफएफ ने कहा, उपलब्ध बुनियादी ढांचे और परिस्थितियों को देखते हुए यह तय किया गया है कि आई लीग और दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर के मेजबानी अधिकार आईएफए , कोलकाता को मिलेंगे। भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता का 120वीं यूएस एमेच्योर चैम्पियनशिप में शानदार सफर सेमीफाइनल में टायलर स्ट्राफैसी से हार के साथ खत्म हो गया। इस 21 साल के खिलाड़ी ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले स्ट्राफैसी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें हालांकि 18वें होल में बोगी करना महंगा पड़ा जिससे मैच उनके हाथ से निकल गया। गुप्ता को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रिकी कास्टिलो के अंतिम समय में हटने से इस टूर्नामेंट में खेलने को मौका मिला था। उन्होंने हालांकि सेमीफाइनल में पहुंच कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। जेनिफर ब्रैडी ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 6-2 6-4 से हराकर ‘टॉट सीड ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और यह उनके करियर का पहला डब्ल्यूटीए फाइनल है। कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने के बाद यह अमेरिका में पहला टेनिस टूर्नामेंट है। फ्लोरिडा में बसी 25 साल की ब्रैडी का सामना अब रविवार को फाइनल में जिल टेचमैन से होगा। कोको गॉफ ने सेमीफाइनल तक के सफर में दूसरी और आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर किया था। स्विट्जरलैंड की 23 साल की जिल टेचमैन ने शेल्बी रोजर्स को 6-3 6-2 से शिकस्त दी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने रविवार को कहा कि सातवें चरण के सभी मैच गोवा में तीन स्थलों पर कराये जायेंगे जिसके नवंबर में आयोजित होने की संभावना है। महामारी के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की यात्रा को कम करने के चलते आईएसएल आयोजक इस बार लीग को एक ही राज्य में आयोजित करना चाहते थे। केरल भी इसकी मेजबानी की दौड़ में शामिल था लेकिन अधिकारियों ने अंत में गोवा को ही चुना। ‘‘इस महामारी के दौरान खिलाड़ियों, प्रतिभागियों, स्टाफ सदस्यों और प्रशसंकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने आगामी हीरो आईएसएल सत्र को गोवा राज्य के तीन स्टेडियम में कराने का फैसला किया। ’’ हरियाणा सरकार द्वारा खेल उपनिदेशक बनाई गईं अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने कहा है कि खिलाड़ियों के समक्ष अब दिक्कतें नहीं आएंगी और वह खिलाड़ियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएंगी। बबीता ने कहा कि खेल उपनिदेशक के पद पर होते हुए वह खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हुए उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएंगी जिससे कि हरियाणा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके राज्य का नाम रौशन करें। बबीता ने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान दिया और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें उपनिदेशक बनाया। धनश्री से कुछ दिन पहले सगाई करने वाले भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर आए दिन अपनी फोटो और वीडियो से फैंस का मनोरंजन करने में लगे रहते है। ऐसे में चहल की प्रेमिका की एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां वह पंजाबी गाने के ऊपर जमकर थिरक रही है। चहल की मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डालते हुए कैप्शन लिखा- मेरा व्यक्तिगत पसंदीदा रविवार खुशी...इसे थ्रोबैक पर साझा करना चाहते हैं...वीडियो में देखा जा सकता है कि वाइट टी-शर्ट और शाॅट्स में ठूमके लगा रही है। जिसके बाद फैंस ने उनकी इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए।


खबरें और भी हैं